dhanbad news : निरसा में गरीबों की हर लड़ाई लाल झंडा ही लड़ता है : अरूप चटर्जी
अरूप चटर्जी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
dhanbad news : इंडी गठबंधन प्रत्याशी अरूप चटर्जी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शिवडंगाल, भालुकसुंधा, बिहार फायरब्रिक्स, गोपीनाथपुर, इंदिरा नगर, कृष्णा कांटा, एग्यारकुंड पानी टंकी, सियालकनाली, गलफरबाड़ी, पाथरचाली, मोहुलबागान, गोपालपुरा, राजपुरा, वर्कशॉप कॉलोनी का दौरा किया. नेतृत्व ज़िप सदस्य बादल चन्द्र बाउरी, रोशन मिश्रा, रामजी यादव कर रहे थे. शासनबड़िया में रंजीत गोप, राजेश गोप व बापी गोप के नेतृत्व में प्रचार अभियान चला. मौके पर प्रत्याशी अरूप चटर्जी थे. उन्होंने कहा कि निरसा में गरीबों के हक की हर लड़ाई लाल झंडा ही लड़ता है. वहीं बीसीकेयू ने लक्खीमाता कोलियरी सहित अन्य कोलियरियों में गेट मीटिंग कर अरूप चटर्जी के पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर आगम राम, कृष्णा सिंह, जगदीश शर्मा, बोपी गोप, साधन चटर्जी, वंशी सिंह, विनय सिंह, हरेन्द्र सिंह आदि थे. कालूबथान. अरूप चटर्जी की पत्नी अनिंदिता चटर्जी ने केलियासोल, पाथरकुआ, खोखरा पहाड़ी, बरबाड़ी, महली टोला, बेड़िया, सिमुलदन, लक्खीपुर, कनाडीह, नयाडीह, पिंड्राहाट, भुरसा, धोबाड़ी, मुकुंदडीह, भीमारडीह, दलदली में जनसंपर्क किया. मौके पर अमित मंडल, सुरेश दास, निताई दास, दीपक मंडल, सुभाष गोप, कितम मंडल, अकाश रवानी, जितेन गोप, संजय मंडल, रामकिशोर मंडल, सुशील मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है