लाल हुआ टमाटर, आलू भी पहुंच से बाहर, लॉकडाउन के बाद अनलॉक में महंगाई ने पकड़ी रफ्तार
सब्जी आसमान पर है और थाली साफ. कच्चू के नाम से किसी को अपशब्द नहीं कहा जा सकता. उसकी भी भौंहें तन रही हैं. इधर टमाटर लाल हो गया और बैगन राजा भी सिर चढ़कर बोल रहे हैं
धनबाद : सब्जी आसमान पर है और थाली साफ. कच्चू के नाम से किसी को अपशब्द नहीं कहा जा सकता. उसकी भी भौंहें तन रही हैं. इधर टमाटर लाल हो गया और बैगन राजा भी सिर चढ़कर बोल रहे हैं. आलू-प्याज में भी उछाल जारी है. महंगाई के कारण लोग किलो की जगह अब पाव में सब्जी खरीद रहे हैं. नेनुआ व भिंडी छोड़कर कोई सब्जी 40 रु किलो से कम नहीं है.
आवक कमजोर, मांग बढ़ी : लॉकडाउन के दौरान सब्जी के भाव काफी कम थे, सौ रुपये में थैला भर सब्जी आ जाती थी. अनलॉक शुरू होते ही सब्जी के भाव आसमान पर है. कारोबारियों की मानें तो लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की आवक में कोई कमी नहीं थी, पर बाजार में डिमांड नहीं रहने के कारण सब्जी के भाव कम थे. अनलॉक में सब्जी की डिमांड काफी बढ़ गयी है. आवक भी कमजोर है. लिहाजा टमाटर, बैगन, आलू में उछाल है.
Post By : Pritish Sahay