प्रेग्नेंट पत्नी को साथ रखने से किया इंकार
गोविंदपुर का एक मामला वन स्टॉप सेंटर के पास आया है, जिसमें दो माह की प्रेग्नेंट पत्नी को पति ने साथ रखने से इंकार किया है.
धनबाद.
गोविंदपुर का एक मामला वन स्टॉप सेंटर के पास आया है, जिसमें दो माह की प्रेग्नेंट पत्नी को पति ने साथ रखने से इंकार किया है. पीड़िता ने सेंटर में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2023 में उसकी शादी गोविंदपुर निवासी रमेश दास से हुई थी. शादी में माता-पिता ने दहेज के साथ गृहस्थी बसाने का साजो सामान दिया था. कुछ दिन सब ठीक रहा, उसके बाद दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. जब वह गर्भवती हुई तो पति ने मायके पहुंचा दिया. अब कहते हैं कि मुझे साथ नहीं रहना है. मुझे पति के साथ रहना है. सेंटर से पीड़िता के पति व ससुर को नोटिस भेज कर उपस्थित होने के लिए कहा गया है.ससुराल से भागी दुल्हन ने किया प्रेमी संग विवाह
बलियापुर.
कोनारटांड़ गांव से शादी के दो दिन बाद ससुराल से पति को छोड़ घर से भाग गयी दुल्हन पूनम कुमारी ने अपने मायके गोविंदपुर के रामपुर में अपने प्रेमी से विवाह कर लिया. घटना के दो दिन बाद युवती के मायके वालों ने उसे ढूंढ़ निकाला. पता चला कि युवती अपने गांव के ही प्रेमी बादल रवानी के साथ भाग गयी थी. उसके बाद रामपुर गांव में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कई दौर की बैठक हुई. अंतत: शुक्रवार को रामपुर में दोनों पक्षों के अभिभावक, ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में गांव के शिव मंदिर में दोनों-प्रेमिका की शादी करायी गयी. दोनों ही पक्ष ने इस अंतर्जातीय विवाह को मंजूर कर लिया हहै. इसी के साथ मामले का पटाक्षेप हो गया. पूनम अपनी शादी के दो दिन बाद ही 26 अप्रैल की रात बलियापुर के कोनारटांड़ स्थित अपनी ससुराल से भाग गयी थी. उसके पति ने इस सिलसिले में बलियापुर थाना में सनहा दर्ज कराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है