Dhanbad News : रॉन्ग साइड से आ रही जियाडा के रिजनल डिप्टी डायरेक्टर की कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर

एट लेन में बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ी कार, पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 2:02 AM

रॉन्ग साइड से आ रही जियाडा के रिजनल डिप्टी डायरेक्टर की विभागीय कार (जेएच 15 एन 8464) ने धनबाद के गोल बिल्डिंग स्थित एट लेन पर बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में आमाघाटा निवासी बैंककर्मी मनोज कुमार साव गंभीर रूप से घायल हो गये. कार पर रिजनल डिप्टी डायरेक्टर का बोर्ड लगा हुआ था. इसके अलावा झारखंड सरकार भी लिखा हुआ है. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी में कोई बैठा नहीं था, सिर्फ चालक गाड़ी चला रहा था. घटना के बाद वहां पहुंची सरायढेला थाने की पुलिस ने घायल को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया. इसी बीच फोन पर एक पुलिस पदाधिकारी की किसी से बात हुई और फिर कुछ देर में कार पर से रिजनल डिप्टी डायरेक्टर को बोर्ड गायब कर दिया गया.

कैसे हुई घटना :

स्थानीय लोगों के अनुसार शाम को लगभग साढ़े सात बजे जियाडा के रिजनल डिप्टी डायरेक्टर की कार गोविंदपुर होते हुए एट लेन पहुंची. चालक ने गलत लेन पर गाड़ी दौड़ा दी. लोगों के अनुसार गाड़ी की गति काफी तेज थी. एट लेन पर कुछ दूर आगे एचपी पेट्रोल पंप के समीप कार मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग की ओर आ रही बाइक को सामने से टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गयी. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. यह देख कार का चालक वहां से फरार हो गया.

अधिकारी का फोन आते ही पुलिस ने कार से हटाया बोर्ड :

बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पहुंची पुलिस ने पहले घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद मामले की जानकारी लेने में जुट गयी. इसी बीच एक युवक पहुंचा और सरायढेला पुलिस के एसआइ से अधिकारी की बात करवायी. इसके कुछ देर के बाद पुलिस ने कार में लगा बोर्ड हटवा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version