16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

political news क्षेत्रीय दलों से नहीं हो सकता विकास, इसे बदल डालें : दिलीप घोष

political news क्षेत्रीय दलों से नहीं हो सकता विकास, इसे बदल डालें : दिलीप घोष

परिवर्तन यात्रा भाजपा की निरसा व टुंडी में सभा, राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

political news पश्चिम बंगाल के भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि पूरे देश के अंदर क्षेत्रीय दलों का चोर-चोर मौसेरा भाई का एक संबंध बन गया है, जिसे हटाने आपकी जिम्मेवारी है. कहा कि झारखंड में पुनः डबल इंजन की सरकार बनाने की आवश्यकता है, जब तक पंचायत से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, समुचित विकास नहीं हो सकता है. श्री घोष सोमवार को निरसा के पोद्दारडीह राजग्राउंड में और टुंडी के थाना मोड़ में परिवर्तन यात्रा पर आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे. दोनों ही स्थानों पर श्री घोष ने कहा कि हेमंत सोरेन जिन वादों के साथ राज्य में सत्तासीन हुए, उन वादों को भूल गये. भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा. कहा कि यह क्षेत्रीय दल घुसपैठियों के हिमायती बनकर खड़े हैं. यही हाल हमारे पश्चिम बंगाल का भी है. वहां की दीदी और यहां के भाई का एक ही खेला है, वह है भ्रष्टाचार. वहां डॉक्टर के साथ तो यहां साधारण महिलाओं के साथ दुष्कर्म व हत्या हो रही है. कहा कि झारखंड में परिवर्तन जरूरी है. भाजपा ने लोगों को पक्का मकान दिया, गैस सिलेंडर दिये. कहा कि मंईयां योजना में जो एक हजार रुपये हेमंत सरकार दे रही है, उसे वह चुनाव तक ही देंगे.

झामुमो ने अलग राज्य के नाम पर केवल सौदा किया : ढुलू महतो

पोद्दारडीह में सांसद ढुलू महतो ने कहा कि इस बार बाबूलाल मरांडी को इस राज्य का मुख्यमंत्री बनाना है. झामुमो ने अलग राज्य के नाम पर केवल सौदा किया है. राज्य सरकार खनिज संपदाओं को लूटने में लगी हुई है. धनबाद में इसका विरोध केवल मैंने किया. उन्होंने चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को लग जाने का आह्वान किया.

झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार : अपर्णा सेनगुप्ता

विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि दिलीप दा जहां-जहां पहुंचते हैं, वहां वहां भाजपा की जीत होती है. निरसा समते पूरे झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता आतुर है.

पोद्दारडीह में ये थे मौजूद

कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार, पूर्व सांसद रवींद्र राय, राजकुमार अग्रवाल, भरत यादव, दीपा दास, प्रशांत बनर्जी, आनंद रविदास, बांपी चक्रवर्ती, योगेंद्र यादव, उज्ज्वल तिवारी, मल्लेश्वरी यादव, बप्पा मिश्रा, अजीत तिवारी, सुजीत तिवारी, मलय तिवारी, गोपाल भारती, जानकी दे, संजय महतो, दीनबंधु महतो, सिमंतो मंडल, विवेक मोदक, बृहस्पति पासवान, सजल दास, उज्ज्वल गोराईं, रिंटू पाठक, राजू रक्षित, शिवकुमार दारूका, अशोक गुप्ता, नाटू गोपाल चक्रवर्ति, उत्पल बाउरी, विनोद यादव, बलदेव महतो, तुलसी विश्वकर्मा, साधना सिंह, नमिता मिश्रा, दुर्गा देवी, रानी सिंह, माया देवी आदि. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, संचालन जयप्रकाश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन काजल नाग ने किया.

टुंडी में इन्होंने किया संबोधित

टुंडी में संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा, धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष ग्रामीण घनश्याम ग्रोवर ने किया. सभा को पूर्व सांसद रवींद्र राय, विक्रम पांडेय, युवा ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनीष साव, समीर साव, रमेश कुमार राही, दिलीप यादव ने संबोधित किया. मौके पर राजेश सिंह, महादेव कुमार, विकास महतो, अश्विन मंडल, दिनेश साव, जग्गू साव, गोपाल पांडे, संजीव मिश्र आदि थे.

निरसा में दिखी गुटबाजी

परिवर्तन यात्रा में निरसा में पार्टी की गुटबाजी सतह पर दिखी. मन्नू तिवारी के नेतृत्व में निरसा चौक पर मुख्य अतिथि दिलीप घोष व सांसद ढुलू महतो का भव्य स्वागत किया गया. लेकिन मन्नू एवं उनके समर्थक पोद्दारडीह राज ग्राउंड नहीं पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें