13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: दीक्षांत समारोह में डिग्री के लिए 1200 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए छात्रों को 1200 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. यह निर्णय शनिवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिया गया.

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए छात्रों को 1200 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. यह निर्णय शनिवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिया गया. रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही विवि का पोर्टल खोला जायेगा. पहले विवि ने 300 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा था. अब इसे बदला गया है.

छात्रों को मिलेंगे बंडी और अंगवस्त्र

दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्रों को विवि की ओर से बंडी और अंगवस्त्र दिये जायेंगे. बंडी और अंगवस्त्र तैयार करने के लिए टेंडर किया जायेगा. यूजी, यूजी वोकेशनल कोर्स, पीजी, बीएड, एमएड, एलएलबी, एमबीबीएस के छात्रों को अलग-अलग रंग के अंगवस्त्र दिये जायेंगे.

120 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल

दीक्षांत समारोह में इस बार 120 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इस वर्ष यह आयोजन सिर्फ एक दिन का होगा. आगामी सितंबर माह में होने वाले दीक्षांत समारोह में 2021, 2022 व 2023 में यूजी, पीजी, बीएड, एमएड, एलएलबी, एमबीबीएस के 90 हजार पासआउट छात्रों को डिग्री दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें