dhanbadnews:पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आज से भरा जाएगा पंजीयन फार्म
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग शैक्षणिक सत्र 2023-25 में नामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीयन फार्म शुक्रवार से भरा जायेगा. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने यह आदेश जारी किया है. पंजीयन फार्म भरने के लिए 28 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है.
धनबाद.
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग शैक्षणिक सत्र 2023-25 में नामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीयन फार्म शुक्रवार से भरा जायेगा. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने यह आदेश जारी किया है. पंजीयन फार्म भरने के लिए 28 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है. 26 नवंबर तक बिना दंड शुल्क के फार्म भरे जायेंगे. कॉलेजों को 27 नवंबर को पंजीयन प्रपत्र जमा करने का आदेश दिया गया है. वहीं 27 व 28 नवंबर को फार्म भरने पर छात्र-छात्राओं को पांच सौ रुपये विलंब दंड शुल्क देना होगा. इसके अलावा पंजीयन शुल्क 200 रुपये, माइग्रेशन के साथ निबंधन के लिए 450 रुपये, फार्म के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा.23 से भरा जाएगा बीएड का फार्म :
विश्वविद्यालय की ओर से बीएड सेमेस्टर दो शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए ऑनलाइन परीक्षा के लिए सूचना जारी कर दी गयी है. इसके तहत परीक्षा फार्म भरने के लिए 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है. बिना विलंब दंड के 28 नवंबर तक परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दी गई है. जबकि 29 नवंबर से एक दिसंबर तक फार्म भरने पर पांच सौ रुपये विलंब दंड देना होगा. इसके बाद दो व तीन दिसंबर को कोई विद्यार्थी फार्म भरता है तो उसे 1000 रुपये विलंब दंड देना होगा. परीक्षा शुल्क के रूप में 2050 रुपये का भी भुगतान करना होगा.बीबीएमकेयू में 23 से होगी स्क्रूटनी :
धनबाद. उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी 23 नवंबर से होगी. बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रण विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. स्क्रूटनी का काम आगामी 23 से 30 नवंबर तक किया जाएगा. इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके तहत स्नातकोत्तर सेमेस्टर दो शैक्षणिक सत्र 2023-25, सेमेस्टर चार शैक्षणिक सत्र 2022-24, बीएससी नर्सिंग सेमेस्टर एक, तीन व पांच, बीएससी नर्सिंग पूरक परीक्षा, एलएलबी सेमेस्टर एक 2023-26 और बीए एलएलबी सेमेस्टर एक शैक्षणिक सत्र 2023-28 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी की जाएगी. स्क्रूटनी के लिए विद्यार्थियों को प्रत्येक पेपर के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है