Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में मरीजों का होगा रजिस्ट्रेशन, खुलेगा काउंटर

इमरजेंसी में रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलने की तैयारी शुरू, स्थान चिन्हित

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:09 AM

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की सेंट्रल इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों का भी रजिस्ट्रेशन होगा. इसके बाद ही मरीजों को चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जायेगा. इसके लिए एसएनएमएमसीएच प्रबंधन, इमरजेंसी में रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलने की तैयारी में है. रजिस्ट्रेशन काउंटर के लिए एसएनएमएमसीएच प्रबंधन की ओर से स्थान का भी चयन किया गया है. प्रबंधन के अनुसार मार्च-अप्रैल माह से इमरजेंसी में रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू कर दी जायेगी. बता दें कि अबतक अस्पताल के ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को रजिस्ट्रेशन सुविधा प्रदान की जाती है. ओपीडी का समय समाप्त होने पर मरीज इमरजेंसी में पहुंच चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करते है. ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन मरीजों का इलाज होता है. इनका कोई रिकॉर्ड एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के पास नहीं होता है.

यह भी पढ़ें

टायर में साड़ी का आंचल फंसने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त, युवती गंभीर

बाइक के टायर में साड़ी का आंचल फंसने से मंगलवार को हुई दुर्घटना में विनोद नगर की रहने वाली आरती कुमारी (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई. मंगलवार को पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे वह अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर हीरापुर जा रही थी. झारखंड मैदान स्थित अंजनी लाल मंदिर के समीप बाइक के पीछे बैठी आरती के साड़ी का आंचल पीछे वाली टायर में फंस गया. इस घटना में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बाइक से गिरने से आरती को सिर में गंभीर चोट आई है. स्थानीय लोगों की मदद से आरती को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकाें ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. आरती हीरापुर स्थित पेट्रोल पंप में काम करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version