Dhanbad News: पीजी ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन सेवा आज से शुरू, मिलेगी दवा
एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक में स्थित पांच विभागों के ओपीडी में चिकित्सा सेवा के लिए यहीं रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन व दवा वितरण के लिए अलग काउंटर बनाया गया है.
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के पास पीजी ब्लॉक में गुरुवार से रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू होगी. यहां दवा भी मिलेगी. इसके लिए यहां रजिस्ट्रेशन व दवा वितरण काउंटर बनाया गया है. अब पीजी ब्लॉक में संचालित पांच विभागों की ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन व दवा के लिए मरीजों को पुरानी बिल्डिंग में जाने जरूरत नहीं होगी. गुरुवार को धनबाद दौरे पर पहुंच रहे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह यहां शुरू होने वाली नई सेवा का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि पीजी ब्लॉक में संचालित ओपीडी में रजिस्ट्रेशन काउंटर की मांग काफी पहले से की जा रही है.रजिस्ट्रेशन व दवा के लिए लगानी पड़ती थी आधे कलोमीटर की दौड़
पीजी ब्लॉक में डेंटल, आई, मनोरोग, स्किन व ऑन्कोलॉजी विभाग की ओपीडी सेवा चलती है. यहां रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को पुरानी बिल्डिंग स्थित काउंटर में जाना पड़ता है. चिकित्सीय परामर्श के बाद दवा के लिए भी मरीजों को लगभग आधे किलोमीटर की दौड़ लगाकर पुरानी बिल्डिंग स्थित दवा वितरण केंद्र में जाना पड़ता है.
चिकित्सकों के अटेंडेंस के लिए लगायी गयी है बायोमेट्रिक मशीन
पीजी ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन व दवा वितरण काउंटर सेवा शुरू करने के साथ चिकित्सकों की सुविधा के लिए बायोमेट्रिक मशीन भी लगायी गयी है. गुरुवार से पीजी ब्लॉक स्थित ओपीडी में संचालित इस मशीन से ओपीडी के चिकित्सक अपना अटेंडेंस बनायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है