धनबाद-गोविंदपुर में दो दिनों से रजिस्ट्री ठप, क्रेता-विक्रेता परेशान

सर्वर फेल, नहीं हो रहा आधार का वेरिफिकेशन

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:38 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

धनबाद-गोविंदपुर रजिस्ट्री ऑफिस में पिछले दो दिनों से रजिस्ट्री ठप है. क्रेता-विक्रेता हर दिन आ रहे हैं और बैरंग लौट रहे हैं. सर्वर में आयी तकनीकी खराबी से आधार का वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है. कुछ लोग समय निकाल कर अपनी प्रोपर्टी बेचने के लिए दिल्ली-मुंबई से भी आये हुए हैं लेकिन आधार का वेरिफिकेशन नहीं होने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. जानकारी के मुताबिक धनबाद व गोविंदपुर रजिस्ट्री कार्यालय में एक दिन में लगभग सौ डीड की रजिस्ट्री होती है. सर्वर में खराबी के कारण रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. इधर रजिस्ट्री कार्यालय में सुविधाओं का भी टोटा है. ऐसे में सर्वर की खराबी दूर होने का इंतजार कर रहे लोगों को परेशानी होती है. निबंधन कार्यालय परिसर में मात्र एक शौचालय है, उसमें भी ताला लगा रहता है. यहां पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है. विवश होकर क्रेता-विक्रेताओं को शौच के लिए दूर जाना पड़ता है. यहां क्रेता-विक्रेताओं के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां भी नहीं हैं. रजिस्ट्री विभाग में मेन पावर की भी कमी है. सिंतबर माह में धनबाद के बड़ा बाबू सेवानिवृत्त हो जायेंगे. ऐसे में काम में और परेशानी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version