खतरनाक क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करें : उपसचिव पीएमओ

पीएमओ के उपसचिव ने कोयला क्षेत्र का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 7:20 PM

पीएमओ के उपसचिव पार्थिबन पी शनिवार को अचानक सिजुआ क्षेत्र के बांसजोडा और कनकनी कोलियरी पहुंचे. उपसचिव के औचक पहुंचने के कारण स्थानीय कोलियरी अधिकारियों में खलबली मच गयी. वह अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों की स्थिति व कोयले का उत्पादन जानने के लिए पहुंचे थे. दिन के करीब 12 बजे वह कोयला भवन के अधिकारियों के साथ बंद छह नंबर पिट अग्नि प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. आसपास रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी जुटायी तथा इस बात पर विचार किया कि यहां के लोग काफी खतरनाक स्थिति रह रहे हैं. इन सभी को सुरक्षित जगहों पर पुनर्वास की व्यवस्था की जाए. यहां पर जो कोयला पड़ा है, उसका उसका उत्पादन कैसे हो, इस संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद वह कनकनी कोलियरी पहुंचे वहां पर कोयला भंडार की जानकारी ली. उन्होंने यह भी जानना चाहा कि वर्तमान में जो ओबी डंप है, उसके नीचे कितना कोयला है और इसे निकालने के लिए कौन सा कदम उठाना पड़ेगा. उनके साथ बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया, डीटी संजय सिंह, सिजुआ क्षेत्र के जीएम चितरंजन प्रसाद, एपीएम चंदन श्रीवास्तव, एरिया सर्वे अफसर आशुतोष कुमार, बांसजोडा पीओ जीएल ध्रुवे, कनकनी पीओ नारायन प्रसाद, बांसजोडा प्रबंधक एसके दास, कनकनी कोलियरी के प्रबंधक गोपाल जी, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version