dhanbad news – छह माह के अंदर पूरी कर ली जायेगी पुनर्वास की प्रक्रिया
पुनर्वास की प्रक्रिया छह माह में पूरी कर ली जायेगी. उक्त बातें सिजुआ एरिया के बांसजोड़ा में बीसीसीएले द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कही. वह यहां भूमिगत आग देखने पहुंचे थे.
लोयाबाद.
पुनर्वास की प्रक्रिया छह माह के अंदर पूरी कर ली जायेगी. यह मोदी जी की सरकार है, जो कहती है वह करके दिखाती है. उक्त बातें रविवार को सिजुआ एरिया के बांसजोड़ा में बीसीसीएल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कही. इससे पूर्व बीसीसीएल के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. कोयला राज्य मंत्री बांसजोड़ा में लगी आग को देखा और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने जमीन के नीचे दबे कोयले को निकालने, अग्नि प्रभावित क्षेत्र से लोगों का पुनर्वास व विस्थापन कराने पर चर्चा की. कहा कि झरिया कोलफील्ड कि आग वर्षो से जमीन को खोखला कर रही है. सरकार आग और भूस्खलन वाले क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के पुनर्वास को लेकर प्रतिबद्ध है. ज्ञात हो कि बांसजोडा में वर्षों से जमीन के नीचे आग लगी हुई है. यहां के लोगों का पुनर्वास अबतक लंबित है. पहले चरण में 81 संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों को शिफ्ट करना है.पहले चरण में 81 संवेदनशील क्षेत्रों का सर्वेक्षण :
कोयला राज्य मंत्री श्री दुबे ने बताया कि पहले चरण में 81 सबसे संवेदनशील क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया है. जहां से लोगों को प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट करना है. अग्निप्रभावित क्षेत्रों के लोगों का पुनर्वास प्रस्तावित टाउनशिप में पानी, बिजली, स्कूल, अस्पताल, खेल मैदान, शॉपिंग कांप्लेक्स, सामुदायिक केंद्र, कौशल विकास केंद्र जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. भूमिधारक को नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा. कोल इंडिया और बीसीसीएल के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा मास्टर प्लान लागू किया जाएगा. बीसीसीएल की तीन साल में आग पर काबू पाने की योजना है. रेलवे लाइन और राजमार्ग जैसे बुनियादी ढांचों को स्थानांतरित किया जाएगा. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपेक्षा की.पहले भी कोयला मंत्री व सचिव कर चुके है बांसजोड़ा का निरीक्षण :
इसके पूर्व भी दो मंत्री और दो कोल सचिव बांसजोड़ा का दौरा कर चुके हैं. 25 जुलाई 2024 को कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी बांसजोड़ा में अग्निप्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया था. इससे पहले 13 जुलाई 2023 को कोयला मंत्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी ने भी निरीक्षण किया था. 17 दिसम्बर 2022 को कोल सचिव अमृत लाल मीणा और 23 अगस्त 2018 कोल सचिव इंद्रजीत सिंह भी यहां दौरा कर चुके हैं. कार्यक्रम में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, तकनीकी निदेशक संजय सिंह एवं शंकर नागाचारी, जीएमपी मिथलेश कुमार, सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक अनूप कुमार राय, एजीएम बीबी सिंह, एरिया सेफ्टी अफसर मो आलमगीर आलम, सुरक्षा नोडल अफसर अशोक कुमार, धरम वीर आलोक, बांसजोडा पीओ किशोर कुमार सिंह, ब्लाक टू पीओ जीएल ध्रुवे, मोदीडीह पीओ संजय नंदा, एरिया इंजीनियर लोकेश जैन, तरुण कुमार, चेतन कुमार, सिविल इंजीनियर कुंदन कुमार, प्रबंधक एस के दास, बी भारती, सेफ्टी अफसर कमलेश कुमार, कार्मिक पदाधिकारी निलेश जोशी, प्रमोद कुमार, एरिया सर्वे अफसर आशुतोष कुमार, एसके मित्रा, एमटीएच अविद, पर्यावरण अधिकारी राजेश रंजन, अशोक राम आदी उपस्थित थे. प्रशासन की ओर से पुटकी सीओ विकाश आनंद, इंसपेक्टर जय शंकर महतो, लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, जोगता प्रभारी राजेश कुमार भाजपा नेता अजय सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है