Dhanbad News : इलाज के दौरान नवजात की मौत होने पर शव छोड़ भागे परिजन
बिहार के बांका जिले के कटोरिया के रहने वाले हैं मृत नवजात के परिजन, एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के गायनी विभाग में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. वह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित था. इलाज के लिए उसे एसआइसीयू में भर्ती किया गया था. इसी बीच उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर महिला व उसके परिजन नवजात के शव को अस्पताल में छोड़कर भाग गये. यह मामला एसएनएमएमसीएच में चर्चा का विषय बना रहा है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार बिहार के बांका जिला के कटोरिया निवासी रामदेव दास की पत्नी रीता कुमारी को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद रविवार की सुबह एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में भर्ती कराया गया था. अत्यधिक पीड़ा को देखते हुए चिकित्सकों ने रविवार की रात महिला का ऑपरेशन किया. उसने एक बच्चे को जन्म दिया. विभिन्न तरह की समस्या को देखते हुए नवजात को अस्पताल के एसआइसीयू में भर्ती किया गया. जहां कुछ घंटे में इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गयी. इसकी जानकारी परिजनों को मिलते ही मरीज को साथ लेकर सभी भाग गए. मृतक नवजात के शव को फिलहाल अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है. अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों द्वारा नवजात के शव को छोड़ भाग जाने की जानकारी सरायढेला पुलिस को दे दी है.
परिजनों के नहीं पहुंचने पर पुलिस करायेगी नवजात के शव का अंतिम संस्कार :
मृतक नवजात के परिजनों से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मरीज के मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है. पुलिस भी अपनी ओर से परिजनों से संपर्क करने में जुटी हुई है. अगले दो दिन तक अस्पताल प्रबंधन और पुलिस परिजनों का इंतजार करेगी. इसके बावजूद परिजनों के नहीं पहुंचने पर नवजात के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है