Dhanbad News : गिरजाघरों में उमड़े धर्मावलंबी, प्रार्थना सभा में कैंडल जला की यीशु की आराधना

क्रिसमस को लेकर मंगलवार से ही संत मेरी व संत अंथोनी चर्च को आकर्षक तरीके से सजा था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 1:56 AM
an image

ईसा मसीह के जन्म दिवस के मौके पर कोयलांचल के गिरजाघरों में बुधवार को ईसाई धर्मावलंबियों की काफी भीड़ उमड़ी. लोगों ने गिरजाघरों की चरनी में प्रभु का दर्शन किया. क्रिसमस को लेकर मंगलवार से ही संत मेरी व संत अंथोनी चर्च को आकर्षक तरीके से सजा था. भक्तों ने कैंडल जला कर प्रभु को याद किया व एक दूजे को क्रिसमस की बधाई दी. इसके अलावा विभिन्न सड़कों ऑर मॉल में जगह-जगह सांता क्लॉज देखे गये. वे बच्चों को टॉफी व अन्य उपहार दे रहे थे.

संत अंथोनी चर्च में प्रार्थना सभा :

यीशु के जन्म के मौके पर सुबह में संत अंथोनी चर्च में प्रार्थना सभा की गयी. फादर प्रदीप मरांडी ने उपदेश दिये. कहा प्रभु का जन्म यह संदेश देता है कि ईश्वर हम मानवों से प्यार करते हैं. ईश्वर अपने बच्चों के कष्ट को दूर करने व उनके कष्ट को महसूस करने के लिए मानव रूप में जन्म लेते हैं.

कैंडल जला कर की गई प्रार्थना :

क्रिसमस के मौके पर चर्चों में भक्तों ने कैंडल जला कर प्रभु यीशु की प्रार्थना की. इस मौके पर लोगों में बेहद उत्साह दिखा. नये परिधान में लोग चर्च पहुंचे थे. लोग आया मसीह दुनिया में तू पापियों को बचाने… गाना गा कर डांस कर रहे थे. चर्च में कई युवा वाद्य यंत्र बजाकर अपना उत्साह जाहिर कर रहे थे. दूसरी ओर केक की दुकानों और मॉल में भी लोगों की काफी भीड़ दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version