जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम, झूमे भक्त
धार्मिक आयोजनों से पटा इलाका
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 10:20 PM
घनुडीह.
चांदकुइयां कॉलोनी बजरंगबली मंदिर समिति द्वारा राम नवमी पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. यजमान अखिलेश तिवारी, पंडित मुकेश पांडेय, संजय तिवारी थे. मंटू व्यास की मंडली ने भजन गाया. उद्घाटन तिसरा थानेदार सुमन कुमार ने किया. मंदिर कमेटी के शैलेंद्र सिंह. दशरथ प्रसाद, रजनीश शर्मा, सुमित सिंह, गुरुचरण महतो, आलोक सिंह. युद्धेश्वर सिंह, उदय सिंह, दीपक, रवि, दीपू आदि थे. वहीं जयरामपुर मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर में भी 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. बेरा कोलियरी काली मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का समापन किया गया. कुइयां 10 नंबर काशी विश्वनाथ शिव मंदिर में आमटाल के मुखिया संजय गोराईं की ओर से पूजा-अर्चना की गयी. घनुडीह, एमओसीपी अलकडीहा शिव मंदिर धाम में भी पूजा-अर्चना की गयी. चांदकुइयां न्यू कॉलोनी में आचार्य विद्यासागर पांडेय ने पूजा करायी.