वरीय संवाददाता, धनबाद,
पारा 40 पार पहुंचने पर जेबीवीएनएल को मेंटेनेंस की याद आयी. इस वजह घंटों बिजली गुल रही और गर्मी में लोग उबलते रहे. वहीं बिनोद नगर में जेबीवीएनएल का ब्रंच केबल जलने व सरायढेला में मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को इन दोनों इलाकों में रहने वाले लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. दोनों इलाकों में घंटों बिजली सप्लाई ठप रही. बिनोद नगर में शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे ब्रंच केबल जल गया. तेज आवाज के साथ पूरे इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गयी. सूचना पर पहुंचे जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया. शाम को चार बजे के करीब खराबी को दुरुस्त कर इलाके में बिजली बहाल की गयी. ऐसे में भीषण गर्मी में सुबह से लेकर शाम तक हुई बिजली कटौती के कारण लोग उबल गयी. दूसरी ओर शुक्रवार को मेंटेनेंस कार्य का हवाला देते हुए सरायढेला इलाके में घंटों कटौती की गयी. बिजली के तारों पर से पेड़ों के डाल हटाने व जर्जर बिजली के तारों को बदलने के कार्य को लेकर जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन से निकलने वाली विभिन्न फीडरों से दिन के लगभग 11 बजे बिजली सप्लाई बंद कर दी. मेंटेनेंस कार्य को पूरा करने के बाद दोपहर लगभग तीन बजे विभिन्न इलाकों में बिजली सेवा बहाल हुई. ऐसे में भीषण गर्मी में सरायढेला में रहने वाली बड़ी आबादी परेशान रही.
झारूडीह में जंफर में आयी खराबी को दुरुस्त करने में लगे पांच घंटे :
शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे झारुडीह इलाके में जंफर में खराबी आ गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जेबीवीएनएल के अधिकारियों को दी. बावजूद इसके खराबी को दुरुस्त करने में पांच घंटे का समय लगा. झारुडीह में शाम को लगभग चार बजे बिजली बहाल हुई.
10 घंटों की अघोषित कटौती ने बढ़ाई परेशानी :
गर्मी में बढ़े लोड के कारण शहर में अघोषित रूप से बिजली कटौती का दौर शुरू हो गयी है. सुबह से लेकर रात तक 10 घंटों से ज्यादा कटौती की जा रही है. शुक्रवार को गर्मी का पारा बढ़ने के साथ दिन के लगभग 10 बजते ही शहर के विभिन्न सबस्टेशन संबंधित इलाकों में कटौती शुरू हो गयी. मनईटांड़, पुराना बाजार, हीरापुर, माड़ी गोदाम, बाबूडीह, नावाडीह समेत अन्य इलाकों में हर आधे घंटे पर लाइन ट्रिप होने की समस्या बनी रही. यह सिलसिला रात तक जारी रहा. ऐसे में विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग गर्मी में बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान रहे.