27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या अली या हुसैन के गूंजे नारे, कर्बला की शहादत को किया याद

मुहर्रम पर कोयलांचल के विभिन्न इलाकों ने ताजिया जुलूस निकाला गया. इसमें शिया समुदाय की ओर से कर्बला की जंग में शहीद हजरत अली के बेटे हुसैन व उसके साथियों की शहादत का मातम मनाया गया. वहीं अखाड़ों में खिलाड़ियों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

मुहर्रम पर बुधवार को धनबाद कोयलांचल के विभिन्न इलाकों ने ताजिया जुलूस निकाला गया. इसमें शिया समुदाय की ओर से कर्बला की जंग में शहीद हजरत अली के बेटे हुसैन व उसके साथियों की शहादत का मातम मनाया गया. इस दौरान इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद, या अली या हुसैन के नारे लगाये गये. शहर में वासेपुर, दरी मुहल्ला, पुराना बाजार, टिकिया मुहल्ला समेत अन्य मुस्लिम बहुल क्षेत्र से विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने ढोल ताशे के साथ ताजिया जुलूस निकाला. शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद बैंक मोड़ कर्बला में सभी जुलूस का मिलन हुआ. यहां अखाड़े में खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये.

कर्बला में पढ़ी गयी फातिहा, मांगी गयी दुआ :

बैंक मोड़ कर्बला में शाम से ही विभिन्न इलाकों से ताजिया पहुंचने लगे थे. यहां सभी ने फातिहा पढ़ा और दुआ मांगी. यहां कर्बला वेलफेयर कमेटी की और से रोजा रखनेवालों के लिए इफ्तार की व्यवस्था की गयी थी. बाकी लोगों के लिए शीतल पेय जल व शरबत का इंतजाम किया गया था.

सुरक्षा की थी पूरी व्यवस्था :

बैंक मोड़ कर्बला के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही थी. कर्बला के बाहर मेला भी लगाया गया था. मेले में महिलाओं और बच्चों की भी भारी भीड़ थी.

चेंबर ऑफ कामर्स पुराना बाजार ने किया स्वागत :

पुराना बाजार में विभिन्न क्षेत्रों से आये अखाड़ा दलों ने लाठी, तलवार, भाला आदि से हैरत अंगेज करतब दिखाये. चेंबर ऑफ कामर्स पुराना बाजार की ओर से भव्य मंच बनाकर अतिथियों व अखाड़ा दलों का स्वागत किया गया. अखाड़ा में शामिल लोगों के लिए शीतल पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. एंबुलेंस व प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की थी. इस अवसर पर चेंबर के मंच पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, जीटा महासचिव राजीव शर्मा, बैंकमोड़ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, बरवाअड्डा चेंबर के महासचिव पप्पू सिंह, समाजसेवी दिलीप सिंह, डॉ निर्मल ड्रोलिया, डाॅ सतीश चंद्र, बैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, राम भगत अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें