26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : पूर्व छात्रों ने विद्यालय में बिताये अनमोल पलों को किया याद

1954 के प्रथम बैच से लेकर 2004 तक के पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया

नेतरहाट ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन (नोबा), धनबाद चैप्टर का वार्षिक मिलन समारोह रविवार को यूनियन क्लब में हुआ. इसमें 1954 के प्रथम बैच से लेकर 2004 तक के पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया. मौके पर प्रथम बैच के प्रतिष्ठित पूर्ववर्ती रविंद्र शर्मा (पूर्व महानिदेशक, डीजीएमएस), तारकेश्वर कुमार (पूर्व निदेशक, आईएसएम), डॉक्टर कुमुद रंजन, डॉक्टर विनय कुमार, अजीज अहमद खान, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, डॉक्टर मेजर चंदन, डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, जयशंकर प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार, रौशन कुमार, मदन कुमार सिंह, अमन कुमार, अंजनी कुमार, गोपाल शर्मा, राजेश कुमार, सुभय कुमार, वासुदेव चौधरी, दीपक कुमार, मोहम्मद इलियास और अमरेश भारती आदि मौजूद थे.

शिक्षक की उपस्थिति ने समारोह को बनाया खास :

सभी ने विद्यालय में बिताये अनमोल पलों को याद किया. इस आयोजन की एक विशेष बात यह रही कि अधिकांश छात्र अपने परिवार के साथ आये थे. समारोह में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के भूतपूर्व शिक्षक डॉ उमेश प्रसाद की उपस्थिति ने इसे और खास बना दिया. छात्रों ने अपने प्रिय गुरु का सम्मान किया, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. कार्यक्रम का समापन नेतरहाट विद्यालय के गान ‘वंदे हे सुंदर मम सखा नेतरहाट सदा’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ. नोबा, धनबाद चैप्टर का यह वार्षिक मिलन समारोह न केवल एक मिलन का मंच बना, बल्कि नेतरहाट विद्यालय की परंपराओं, मूल्यों और अद्वितीय शिक्षा प्रणाली के प्रभाव को भी रेखांकित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें