Dhanbad News: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने गुरुवार को अमृत 2.0 के तहत लोको टैंक के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने लोको टैंक के चारों तरफ निर्माण कार्य, बाउंड्री वॉल, टिकट घर, शौचालय, स्टेप्स आदि का जायजा लिया. नक्शे का अवलोकन के पश्चात संवेदक को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. लोको टैंक के अतिक्रमण पर उपायुक्त ने कहा कि रेलवे से समन्वय बनाकर नगर निगम व एसडीओ लोको टैंक से अतिक्रमण हटायें. इसमें जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा. इस दौरान एसडीओ राजेश कुमार, धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, उप नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, नगर निगम के कार्यपालक अभियंता चमक लाल मंडल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
मॉर्निंग वॉकरों के लिए बनेगा ट्रैक
निरीक्षण के दौरान संवेदक मनमोहन ग्रोवर ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे वाले क्षेत्र को छोड़ कर लोको टैंक के तीनों तरफ मॉर्निंग वॉकरों के लिए ट्रैक बनाये जायेंगे. लाइटिंग की व्यवस्था होगी. पार्क, गजिबो, ओपेन जिम, स्ट्रीट लाइट तथा वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी.
टैंक में क्या-क्या काम होगा
-14 करोड़ की लागत से लोको टैंक का किया जा रहा जीर्णोद्धार.-रेलवे लाइन किनारे वाले क्षेत्र को छोड़कर बनेंगे मॉर्निंग वॉकर ट्रैक.
-लोको तालाब के चारों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी.-बच्चों के खेलने के लिए पार्क, गजिबो, ओपेन जिम व पार्किंग होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है