Dhanbad News: बीबीएमकेयू में शोध, विकास व पीएचडी सेल का पुनर्गठन
Dhanbad News:सेल के पुनर्गठन से बीबीएमकेयू में शोध व अकादमिक गतिविधियों को मिलेगी गति.
Dhanbad News:सेल के पुनर्गठन से बीबीएमकेयू में शोध व अकादमिक गतिविधियों को मिलेगी गति.
Dhanbad News:बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने शोध और अकादमिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए शोध एवं विकास प्रकोष्ठ (आर एंड डी) और पीएचडी प्रकोष्ठ का पुनर्गठन किया गया है. कुलपति के आदेश पर जारी इन दोनों प्रकोष्ठों के गठन से शोध कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने में सहायता मिलेगी.शोध एवं विकास प्रकोष्ठ
आर एंड डी के समन्वयक के रूप में डॉ अमिता वर्मा (डीन, ह्यूमैनिटीज) को नियुक्त किया गया है. वहीं डॉ डीके गिरि, डॉ एचएस चौधरी और डॉ सरिता मुर्मू को सदस्य बनाया गया है. यह प्रकोष्ठ शोध अनुदान सुविधा, अकादमिक कार्यक्रमों का आयोजन, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से समझौता ज्ञापन (एमओयू), परियोजना निधि प्रबंधन और वार्षिक शोध रिपोर्ट तैयार करने जैसे कार्यों का संचालन करेगा. एचडी प्रकोष्ठ का समन्वयक डॉ. नकुल प्रसाद (एसोसिएट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग) को बनाया गया है, जबकि डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. रूपम मलिक और डॉ. तनुजा कुमारी को सदस्य नियुक्त किया गया है। यह प्रकोष्ठ पीएचडी प्रवेश एवं पंजीकरण, शोध गुणवत्ता नियंत्रण, साहित्यिक चोरी (प्लेज़रिज्म) की निगरानी, थीसिस मूल्यांकन, प्रकाशन प्रोत्साहन और शोध अभिलेखों का रखरखाव करेगा.आइआइटी आइएसएम में कार्यशाला का आयोजन
आइआइटी आइएसएम में आधुनिक आलोचनात्मक परंपरा में महिला लेखिकाएं और विचारक विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) के जीआइएएन कार्यक्रम के तहत 10 से 14 फरवरी तक यहां वर्चुअल कार्यशाला चलेगी. मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग की प्रो. रजनी सिंह द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में नारीवाद, अनुवाद संबंधी विचार और आलोचनात्मक पद्धतियों पर चर्चा हुई. प्रमुख वक्ताओं में प्रो. मेना मित्रानो (सीए फोसकारी यूनिवर्सिटी, वेनिस), प्रो. रश्मि गौड़ (आइआइटी रुड़की) और प्रो. रजनी सिंह शामिल रहीं. प्रो. सिंह ने दलित नारीवादी ज्ञान मीमांसा, प्रतिनिधित्व, शक्ति संरचना और ज्ञान उत्पादन पर विचार रखे. बताया कि दलित संघर्ष सिर्फ उनका नहीं, बल्कि सामूहिक संघर्ष है. कार्यशाला में इंटरैक्टिव ट्यूटोरियल के माध्यम से प्रतिभागियों ने गहन प्रश्न पूछे गये और महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया. इसमें 150 से अधिक प्रतिभागी उपस्थिति थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है