निरसा सीएचसी के चार चिकित्सक सहित 26 कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव
निरसा सीएचसी में कार्यरत चार चिकित्सकों और 22 कर्मियों के स्वाब की जांच रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आयी.
निरसा : निरसा सीएचसी में कार्यरत चार चिकित्सकों और 22 कर्मियों के स्वाब की जांच रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आयी. प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चार चिकित्सकों के अलावा नर्स, लैब टेक्नीशियन समेत 22 कर्मियों का स्वाब जांच के लिए लिया गया था. सभी अस्पताल में कोरेंटिन थे.
रिपोर्ट निगेटिव आना निरसा सीएचसी के लिए यह राहत भरी खबर है. इधर, बुधवार को तीसरे दिन भी निरसा सीएचसी बंद रहा. यहां मरीज इलाज कराने के लिए आये लेंकिन वहां कर्मचारियों के नहीं रहने से सभी लौट गये. फिर जैसे ही कर्मियों व डॉक्टरों के कोरोना पीड़ित होने की बात का पता चला सभी घर चले गये.
एक कर्मचारी के बच्चे को ट्यूटर ने नहीं पढ़ाया : निरसा सीएचसी के कर्मचारी सहित अन्य के साथ सामाजिक आम लोग दूरी बनाने लगे हैं. इसी बीच सूचना आयी है कि एक कर्मचारी के बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने से शिक्षक ने इंकार कर दिया है. गांव के दुकानदार ने राशन भी नहीं दिया है.
अशोक कुमार, धनबाद : ग्रीन पीस इंडिया
posted by : Pritish Sahay