धनबाद.
रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की तीन सदस्यीय टीम ने धनबाद की बहुमंजिली इमारतों का सर्वे किया है. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे स्ट्रक्चरल इंजीनियर विकास सिंह ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर पिछले तीन दिनों तक यहां की 20 बहुमंजिली इमारतों का सर्वे किया गया. सभी इमारतों में गड़बड़ी मिली है. एक तो किसी अपार्टमेंट का रेरा रजिस्ट्रेशन नहीं है. यही नहीं, अपार्टमेंट के सभी फ्लैट सेल आउट भी कर दिये गये हैं. कुछ अपार्टमेंट्स में शॉप तक खुल गये हैं. जिन 20 अपार्टमेंट की जांच की गयी है, सभी में गड़बड़ी मिली है. बिल्डिंग बॉयलॉज के अनुसार अपार्टमेंट नहीं बनाये गये हैं. जांच रिपोर्ट चेयरमैन को सौंपी जायेगी. रिपोर्ट के आधार पर सभी 20 अपार्टमेंट के संचालकों को जुर्माना के साथ रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नोटिस किया जायेगा. धनबाद में प्राय: बहुमंजिली इमारतों का रजिस्ट्रेशन नहीं है. धनबाद की बहुमंजिली इमारतों का आगे भी सर्वे किया जायेगा. टीम बुधवार को लौट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है