DHANBAD NEWS : खूंटी की नाबालिग को नैनिताल ले जाने के क्रम में किया गया रेस्क्यू
बच्ची को ले जा रहे पिता व बड़ी बहन को पुलिस ने बैंकमोड़ में बस से उतारा, सीडब्ल्यूसी धनबाद ने खूंटी सीडब्ल्यूसी को मामला किया रेफर
खूंटी की एक नाबालिग बच्ची को नैनिताल ले जाने के क्रम में गुरुवार को बैंकमोड़ पुलिस ने रेस्क्यू किया है. बैंकमोड़ पुलिस ने बच्ची को धनबाद महिला थाना को सौंप दिया था. इसके बाद शुक्रवार को धनबाद बच्ची को सीडब्ल्यूसी धनबाद के सामने प्रस्तुत किया गया. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने पिता और बड़ी बहन के साथ बस से खूंटी से धनबाद आ रही थी. यहां से उन्हें नैनिताल के लिए जाना था. रास्ते में बस में सवार किसी व्यक्ति को शक हुआ कि इन दोनों बहनों की मानव तस्करी हो रही है. इसकी शिकायत उसने ने बैंकमोड़ पुलिस को कर दी. बैंकमोड़ पहुंचने पर पुलिस ने बस से इन्हें उतार लिया. सीडब्ल्यूसी के समक्ष पूछताछ के क्रम में बड़ी बहन ने बताया कि वह लोग अपने पिता के साथ नैनिताल जा रहे. वह नैनिताल में पलामू के रहने वाले किसी अग्रवाल परिवार यहां घरेलू नौकरानी है. अपने पिता के साथ वहां अपनी छोटी बहन को ले जा रही है. ताकि वह भी यह काम सीख सके. इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने धनबाद ने मामले को खुंटी सीडब्ल्यूसी को रेफर कर दिया.
कोट
यह मामला खूंटी से जुड़ा है. इसलिए इसे वहां रेफर कर दिया गया है. साथ ही वहां के सीडब्ल्यूसी से कहा गया है. नाबालिग बच्ची के पुनर्वास की व्यवस्था की जाये.उत्तम मुखर्जी, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी धनबाद.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है