Dhanbad News : राज्य के छात्रों के लिए तय होगी रिसर्च व इनोवेशन पॉलिसी

Dhanbad News : उच्च शिक्षा विभाग रांची में 18 को आयोजित करेगा कार्यशाला

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 2:05 AM
an image

Dhanbad News : झारखंड सरकार राज्य के छात्रों के लिए रिसर्च और इनोवेशन नयी पॉलिसी बनाने जा रही है. इसी क्रम में 18 फरवरी को एनेक्सी बिल्डिंग, प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा( रांची) में एक राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे. कार्यशाला का उद्देश्य झारखंड स्टूडेंट रिसर्च एंड इनोवेशन पॉलिसी-2025 पर चर्चा करना और इसे अंतिम रूप देना है. इस नीति के तहत राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को अनुसंधान और नवाचार से जोड़ने के लिए विशेष सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. झारखंड उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में सभी राज्य और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति, डीन और विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य भाग लेंगे. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो राम कुमार सिंह के साथ 10 कॉलेजों के प्राचार्य इसमें भाग लेंगे. विवि को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि झारखंड के छात्र नए शोध कार्यों और स्टार्टअप्स में आगे बढ़ें और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले. कार्यशाला के दौरान, डिजिटल गवर्नेंस को मजबूत करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन पर भी चर्चा होगी. उच्च शिक्षा विभाग ने विभिन्न वेब पोर्टल विकसित किये हैं, जिनका भी इस कार्यक्रम में उद्घाटन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version