रिसर्च और प्रोजेक्ट से शैक्षणिक गतिविधियों में आती है नवीनता : कुलपति
जीएन कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू
वरीय संवाददाता, धनबाद.
गुरुनानक कॉलेज में ‘जी20, ए ग्लोबल प्लेटफॉर्म फॉर डेवलपमेंट’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार से शुरू हो गया. कॉलेज के भूदा कैंपस में आयोजित सेमिनार के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रामकुमार सिंह थे. मुख्य वक्ता प्रो. एमके अग्रवाल (अर्थशास्त्र विभाग) लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. मृत्युंजय मिश्रा (अर्थशास्त्र विभाग), डॉ. वीएस सुंदरम (कॉमर्स विभाग) बीएचयू और उमाशंकर सिंह (सेवानिवृत्त्) इंडियन फॉरेस्ट सर्विस, उत्तर प्रदेश थे. सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करने के उपरांत सबद के साथ हुआ. प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों में नवीनता के लिए शोध एवं परियोजना कार्य पर बल दिया जाना चाहिए. उन्होंने यह विश्वास जताया कि ऐसे शैक्षणिक गतिविधियों में उनका बढ़-चढ़कर सहयोग रहेगा.मुख्य वक्ता प्रो. एम. के अग्रवाल ने सेमिनार के विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष सरदार आरएस चहल ने बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए व्यक्ति के छोटे-छोटे प्रयास को सार्थक बताया. सेमिनार के पहले दिन तीन तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन सरदार दिलजान सिंह ग्रेवाल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है