बीबीएमकेयू : बंगला विभाग का शोधार्थी दीपांकर बीबीएमकेयू पहला पीएचडी होल्डर
बंगला विभाग के ही दूसरे छात्र को मिल सकती है अगली पीएचडी डिग्री
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने अपने पहली पीएचडी डिग्री होल्डर छात्र की घोषणा कर दी है. बांग्ला विभाग के शोधार्थी दिपांकर अरश को पीएचडी डिग्री प्रदान करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. दिपांकर को दिसंबर में होने वाले दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री दी जायेगी. दिपांकर के गाइड बांग्ला विभाग के शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जय गोपाल मंडल थे. विवि का दूसरे पीएचडी होल्डर छात्र की भी घोषणा कर सकता है. बांग्ला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मानस आचार्या के अधीन शोध कर रहे छात्र का फाइनल वाइवा वायस के लिए तिथि तय कर दी गयी है.
अब तक आठ शोधार्थियों ने फाइनल वाइवा-वायस के लिए दिया आवेदन :
विवि में विभिन्न विभागों में रिसर्च कर रहे आठ शोधार्थियों ने फाइनल वाइवा-वायस के लिए आवेदन दिया है. इन्हें भी इसके लिए जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. अगर इन्हें यह अनुमति मिल जाती है. तब इस वर्ष दीक्षांत समारोह में 10 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री मिल सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है