अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान हैं सेक्टर फोर जी के निवासी
अनियमित विद्युत आपूर्ति से सेक्टरवासियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है.
रात-रात भर गुल रहती है सेक्टर फोर जी की बिजली
बोकारो.
रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक बिजली गुल…शाम चार बजे से लेकर रात दस बजे तक बिजली गायब…सुबह सात बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक बिजली नहीं… बात हो रही है बोकारो शहर के रिहायसी सेक्टर चार जी का. सेक्टर फोर जी के निवासी इन दिनों अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान हैं. इस सेक्टर में बिजली रात-रात भर गुल रहती है. बिजली कब आयेगी, कब जायेगी…इसकी जानकारी नहीं रहती है. अनियमित विद्युत आपूर्ति से सेक्टरवासियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. सेक्टर के घरों में लगा इन्वर्टर तक फेल हो जा रहा हैयहां उल्लेखनीय है कि इन दिनों उमस भरी गरमी पड़ रही है. सेक्टर फोर जी के निवासी एक तो वैसे हीं गरमी से परेशान है. रही-सही कसर अनियमित बिजली पूरी कर दे रही है. आलम यह है कि सेक्टर के घरों में लगा इन्वर्टर तक फेल हो जा रहा है. कारण, अनियमित बिजली की आपूर्ति से इन्वर्टर चार्ज नहीं हो पा रहा है. सेक्टर के लोगों का कहना है कि वहीं आस-पास के सेक्टर में बिजली रहती है. लेकिन, सेक्टर फोर जी में अनियमित बिजली की आपूर्ति हो रही है. सेक्टर में रात-रात भर बिजली गुल रहती है.सुनील तिवारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है