Dhanbad News:बांग्लादेश के खिलाफ सिंदरी में प्रतिरोध मार्च

Dhanbad News:. सनातनी सभ्यता संस्कृति उत्थान समिति की ओर से बंगलादेश हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:35 AM

Dhanbad News:. सनातनी सभ्यता संस्कृति उत्थान समिति की ओर से बंगलादेश हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मार्च शहरपुरा शिव मंदिर से बाजार होते हुए भुंजा मोड़ से होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर जुटकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर सनातनी सभ्यता संस्कृति उत्थान समिति अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे, मंदिर सचिव दिनेश सिंह, नारी सेवा संघ की रंजना शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद खत्री, संजू महतो, विदेशी सिंह, उमा शर्मा, बद्री सिंह, सुरेन्द्र नाथ सिंह आदि ने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश को सबक सिखाये. मौके पर राघव तिवारी, संजय सिंह, अभय शंकर पांडेय, बिनोद कुमार प्रसाद, उमा शर्मा, अनिता श्रीवास्तव, मीनू सिंह, सुप्रिया चौधरी, सोनी सिंह, सरस्वती देवी, राजेन्द्र राय, शैलेंद्र कुमार, भरत सिंह, रामजी सिंह, नकुल सिंह, सुमन सिंह चौहान, हीरालाल गुप्ता, संतोष सिंह, विजय जयसवाल, उमेश प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, रामजन्म मिश्रा, ओमेश्वर सिंह, राजेश प्रसाद, लखन प्रसाद, कृष्णा दुबे, विजय शर्मा, बलराम प्रसाद, गुड्डू यादव, आदित्य सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version