23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षण संस्थानों में लिया गया योग को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प

आइआइटी आअइएसएम समेत कई शिक्षण संस्थानों में सांसद ढुलू महतो थे मुख्य अतिथि

वरीय संवाददाता, धनबाद,

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धनबाद के सभी छोटे बड़े शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार की सुबह योग समागम का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों, शिक्षकों और सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान योग काे दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया गया. कई शिक्षण संस्थानों में योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

आइआइटी आइएसएम में योग प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत :

आइआइटी आइएसएम में योग समागम का आयोजन किया गया. रांची से आये योग प्रशिक्षकों ने संस्थान को लोअर ग्राउंड में आयोजित योग समागम में संस्थान के शिक्षकों और छात्रों को योग करवाया. संस्थान के डीएसडब्ल्यू प्रो सुभाशीष चटर्जी मुख्य अतिथि थे. मौके पर एसोसिएट डीन, स्टूडेंट एक्टिविटी प्रो संजोय मंडल और खेल अधिकारी डीएन आचार्या समेत कई शिक्षक शामिल हुए. मौके पर संस्थान में हुई योग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. अलग अलग श्रेणियों में योग प्रतियोगिता छह जून को हुई थी.

दिल्ली पब्लिक स्कूल :

दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्वामी विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को योग समागम हुआ. मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो थे. सांसद ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. ढुलू महतो ने अपने संबोधन में कहा : योग दिवस मात्र औपचारिकता के रूप में नहीं बल्कि योग को अपनी दिनचर्या में महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए. इस मौके पर भाजपा नेता सत्येन्द्र कुमार, मिल्टन पार्थसारथी समेत अन्य मौजूद थे.

राजकमल में योग समागम :

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में योग दिवस पर 2000 विद्यार्थियों के साथ शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने योग किया. योगासन प्रारंभ प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा के संबोधन से हुआ. इस मौके पर विद्यालय के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनियां, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार के साथ द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट से शुभम खंडेलवाल व राहुल सुरेखा उपस्थित थे.

डीएवी कोयलानगर :

डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर में शिक्षकों और छात्रों ने सामूहिक रूप से योग किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव के संबोधन से हुआ. स्कूल के योग शिक्षक वीरेंद्र कुमार और गीता चौबे ने बच्चों को योग करवाया. कार्यक्रम में अरविंद पत्र, मनीष कुमार, सुदीप चक्रवर्ती, संजय कुमार, बीके मंडल, अनिल कुमार, अरुप चक्रवर्ती, चक्रपाणि मिश्रा, मौसमी दास, एसके दिनबंधु, आर प्रसाद आदि उपस्थित थे.

सेंट जेवियर्स :

सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में झारखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से योग शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य इंद्रनाथ सिन्हा, उप प्राचार्य कृष्णा विश्वास व खेल प्रशिक्षक सत्यम राय ने किया. प्राचार्य ने योग से जुड़ी जानकारियां बच्चों को दी. इस बाद बच्चों के साथ सभी योग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें