– एकता दिवस : देश की अखंडता को बनाये रखने का लिया संकल्प

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के दौरान पुलिस केंद्र में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सरदार पटेल को श्रद्धाजलि अर्पित कर देश की एकता व अखंडता का संकल्प लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 12:43 AM
an image

धनबाद.

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के दौरान पुलिस केंद्र में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान वरीय अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया. इससे पूर्व सभी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

जिला रेलवे डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. रन फॉर यूनिटी के पुरुष वर्ग में विजेता इसीआर के फुटबॉल खिलाड़ी सेन मोहम्मद व उपविजेता अभिषेक आनंद तथा महिला वर्ग में विजेता इसीआर की हॉकी खिलाड़ी आभा केरकेट्टा व उपविजेता सीमा कुमारी को मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने पुरस्कृत किया. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित कुमार, मंडल खेल पदाधिकारी सह वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, सीनियर डीइइओपी संजीव कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version