सौहार्द का संदेश देता है एक- दूसरे के धार्मिक स्थलों का सम्मान करना: एसएसपी

एसएसपी ने गोविंदपुर में किया रामनवमी जुलूस का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 12:58 AM

गोविंदपुर.

एसएसपी एचपी जनार्दनन बुधवार को गोविंदपुर पहुंचे तथा रामनवमी के जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि श्रीरामनवमी, दुर्गापूजा विसर्जन एवं मुहर्रम के जुलूस के रूट में गोविंदपुर के दोनों समुदायों का फैसला ऐतिहासिक है. एक- दूसरे के धार्मिक स्थलों का सम्मान करते हुए उसके आगे से जुलूस का नहीं गुजरना भाईचारा व सौहार्द का संदेश देता है. उन्होंने सभी अखाड़ा दलों को बधाई दी. मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी मुख्यालय एक शंकर कामती, बीडीओ जहीर आलम, पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद, संतोष मिश्रा आदि थे. गोविंदपुर ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर अखाड़ा के लाइसेंसी नीरज विश्वकर्मा, शंभू प्रसाद भगत, काली मिस्त्री, भोला गुप्ता आदि ने सभी अधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. यहां 12 लाइसेंसी एवं पांच गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों ने जुलूस निकाला. इसमें खिलाड़ियों ने आकर्षक करतब दिखाए. गोविंदपुर वाणी मंदिर, बीच बाजार ठाकुरबाड़ी, ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर व हरिलाजोड़ी मंदिर रंगडीह से झांकी निकाली गयी. बीच बाजार हनुमान मंदिर, गांव भीतर दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर आमाघाटा, हनुमान मंदिर गोसाईडीह, बस्तीपुर अखाड़ा दल, बागसुमा अखाड़ा दल, रतनपुर अखाड़ा दल, खिलकनाली अखाड़ा, कुसुमाटांड़- कुम्हारडीह अखाड़ा दल, बाउरी कुल्ही, हरिलाजोड़ी शंकर मठ, गायडहरा बाद हनुमान मंदिर व हिंद नगर हनुमान मंदिर से अखाड़ा जुलूस निकला गया. इस दौरान सामाजिक संस्थान नागरिक समिति एवं लायंस क्लब तथा मंडल डेकोरेटर की ओर से शिविर लगाकर पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख डीएनडी सिंह, लक्ष्मी नारायण पुरी, बलराम साव, शिशिर भगत, विकास शाही, जीतू गुप्ता, सुरेश भगत, किशन अग्रवाल, राजकुमार गिरि, पप्पू सिंह, संजय भगत, रति रंजन गिरि, मोबिन अंसारी, मोइन अंसारी, अनूप साव, जितेश जायसवाल, डॉ आरके शर्मा, वीरेंद्र रजक, सपन भगत, अमरदीप सिंह , नितेश गुप्ता, जहीर अंसारी, विपिन रजक आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version