गोविंदपुर.
प्लस टू हाइस्कूल गोविंदपुर, महेंद्र प्लस टू हाइस्कूल बरवापूर्व व प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी का इंटरमीडिएट वाणिज्य का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ है. प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर के प्राचार्य दिनेश सिंह ने बताया : उनके विद्यालय से कॉमर्स में 26 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें सभी सफल हुए हैं. 21 प्रथम और पांच ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. साइंस का 82 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. आर्ट्स में 99 फीसदी ने सफलता पायी है. आइएससी में समीर भंडारी 78, अर्जुन रजवार 77 और साक्षी सिन्हा 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. कॉमर्स में संगीता मरांडी को 82.6, रेशमा खातून 79.6, परवेज अख्तर अंसारी को 80 और शौकत अंसारी को 78.4 फीसदी अंक मिले हैं. इसी तरह आर्ट्स में अबूजर अंसारी व अभिषेक कुमार महतो को 81 प्रतिशत, नेहा प्रवीण को 77.4 और रजनी कुमारी को 77 प्रतिशत अंक तथा रंजीत कुमार सोनार को 77 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. बरवापूर्व के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने बताया : उनके विद्यालय से कॉमर्स में 24 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और 24 सफल रहे. अब्दुल रेहाना को 84, आकाश रविदास को 76 और एहसान खान को 65% अंक मिले. साइंस में अर्चना कुमारी ने 72.4, प्रदीप कुमार मुर्मू ने 67.4 और आशा सोरेन ने 67.2% अंक हासिल किये. पूरा रिजल्ट 60 फीसदी रहा. आर्ट्स में मायना गोराई ने 83.5, रेशमा खातून ने 78.6% और कौशर जहां ने 78 प्रतिशत अंक हासिल किये. आर्ट्स का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा. प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी की प्राचार्य डॉ मीरा सिंह ने बताया : उनके यहां से कॉमर्स में 17 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी सफल हुए. 14 प्रथम श्रेणी में और तीन द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. विजय राय को 83, राकेश राय को 79 और सूबल राय को 78.8 फीसदी अंक मिले. इसी तरह साइंस का रिजल्ट 77 फीसदी रहा. 21 प्रथम श्रेणी और छह द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. अरशद अंसारी को 74%, करण कुमार रजवार को 72% और काजी तारिक अंसारी को 71% अंक हासिल हुए. इंटर कला का 97% रिजल्ट हुआ. 83 प्रथम श्रेणी, 118 द्वितीय श्रेणी और दो तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. लक्ष्मी कुमारी को 81 प्रतिशत, काजल कुमारी को 80% और चांदनी कुमारी को 78.4% अंक प्राप्त हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है