dhanbad news: एसएसएलएनटी : साइकोलॉजी ऑनर्स की फेल छात्राओं के रिजल्ट में होगा सुधार

बीबीएमकेयू परीक्षा बोर्ड ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की साइकोलॉजी ऑनर्स में सेमेस्टर सिक्स की फेल छात्राओं के रिजल्ट में सुधार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 1:20 AM

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की साइकोलॉजी ऑनर्स में सेमेस्टर सिक्स की फेल छात्राओं के रिजल्ट में सुधार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इन छात्राओं की इंटरनल परीक्षा का पूरा अंक जोड़कर फिर से रिजल्ट जारी किया जायेगा. मंगलवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बता दें कि साइकोलॉजी ऑनर्स (सत्र 2021-24) सेमेस्टर सिक्स की 21 छात्राओं को इंटरनल व प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर दिया गया था. उन्हें सिर्फ से दो से पांच अंक दिये गये थे. जबकि उनलोगों ने इंटरनल परीक्षा के सभी पेपर दिये थे. इसको लेकर इन छात्राओं ने बीते 18 सितंबर को कॉलेज में प्रदर्शन भी किया था. बाद में कॉलेज प्रशासन ने इसे अपने स्तर से चूक माना था. इधर परीक्षा बोर्ड की बैठक में गणित विभाग की एक शोधार्थी को पीएचडी डिग्री अवार्ड करने और एमएड सेमेस्टर तीन (सत्र 2022-24) का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया. अब यह रिजल्ट बुधवार को विवि के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, डीन मानविकी डॉ रीता कुमारी, डीन साइंस डॉ लीलावती, रजिस्ट्रार डॉ कौशल कुमार और परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version