वरीय संवाददाता, धनबाद.
सेवानिवृत्त कोल अधिकारी अपने मेडिकल बिल का क्लेम अब ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी कर सकेंगे. इस आलोक में बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक ई-आरोग्य सुविधा वेब-पोर्टल के माध्यम से सेवानिवृत्ति के बाद चिकित्सा बिलों को अनिवार्य रूप से जमा करने के संबंध में दो अप्रैल को कोल इंडिया द्वारा जारी कार्यालय आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है. यह एक मई से प्रभावी है. वैसे सेवानिवृत्त कोल अधिकारी, जो सेवानिवृत्ति के बाद चिकित्सा लाभ प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें हार्ड कॉपी में सेवानिवृत्ति के बाद चिकित्सा बिल (सीपीआरएमएस-ई) जमा करने का विकल्प अगली सूचना तक दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त, सेवानिवृत्त अधिकारी जो इस सुविधा का उपयोग करने में सक्षम हैं, वे ई-आरोग्य सुविधा वेब पोर्टल के माध्यम से बिल जमा करना जारी रह सकते हैं. ज्ञात हो कि कोल इंडिया ने चिकित्सा लाभ प्राप्त करनेवाले रिटायर्ड अधिकारियों को चिकित्सा बिल जमा करने के लिए ई-आरोग्य सुविधा वेब पोर्टल लांच किया है. एक मई से पोर्टल के माध्यम से ही मेडिकल बिल व डॉक्टर की पर्ची के साथ ऑनलाइन क्लेम करना है. इसका रिटायर्ड कोयला अधिकारियों ने विरोध करते हुए पुरानी व्यवस्था जारी रखने की मांग करते हुए ऑफ लाइन मेडिकल क्लेम करने का भी आग्रह कोल इंडिया प्रबंधन से किया था. संशोधित कार्यालय आदेश जारी होने पर सिलरेवा सह बीसीसीएल सीएमओएआइ के पूर्व महासचिव भवानी बंदोपाध्याय ने कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद व कोल इंडिया प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है