BCCL : हाइकोर्ट के आदेश पर सेवानिवृत्त कोलकर्मी को पुन: मिली नौकरी

Dhanbad News: बीसीसीएल सीवी एरिया प्रबंधन में हाइकोर्ट के आदेश पर दहीबाड़ी ओसीपी से सेवानिवृत्त कर्मी प्रीतम कहार को पुन: नौकरी पर बहाल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:07 AM
an image

सेवानिवृत्त कर्मी को पुन: नौकरी मिलने पर खुशी मनाते यूनियन के सदस्य व कर्मी.

Dhanbad News: बीसीसीएल सीवी एरिया प्रबंधन में हाइकोर्ट के आदेश पर दहीबाड़ी ओसीपी से सेवानिवृत्त कर्मी प्रीतम कहार को पुन: नौकरी पर बहाल किया.

Dhanbad News: बीसीसीएल सीवी एरिया प्रबंधन ने दहीबाड़ी ओसीपी के जनरल मजदूर प्रीतम कहार को रिटायरमेंट के चार साल बाद हाइकोर्ट के निर्देश पर पुन: नौकरी पर बहाल कर दिया. कोलकर्मी को पुन: नौकरी पर बहाल होने पर बीसीकेयू क सदस्यों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. क्षेत्रीय सचिव बबलू दास ने इसे यूनियन की जीत बतायी.

क्या है मामला

प्रीतम कहार को बीसीसीएल प्रबंधन ने 54 वर्ष की उम्र में वर्ष 2021 में रिटायर कर दिया था, जबकि बीसीसीएल में सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल निर्धारित है. दस्तावेज में प्रीतम की जन्मतिथि 29 जनवरी 1967 अंकित है. इस हिसाब से जनवरी 2027 में वह रिटायर होने वाला था, लेकिन प्रबंधन ने उन्हें 2021 में ही जबरन रिटायर कर दिया. शिकायत के बाद बीसीकेयू ने इस संबंध में उच्च न्यायालय में केस किया था. तीन साल बाद हाइकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए प्रीतम कहार को पुनः नौकरी पर बहाल करने तथा बीते तीन साल का वेतन एवं अन्य राशि का भुगतान तत्काल करने का आदेश दिया. उच्च न्यायालय के फैसले के बाद बीसीसीएल सीवी एरिया प्रबंधन ने प्रीतम कहार को नौकरी कर फिर से बहाल कर लिया है. मौके पर क्षेत्रीय सचिव बबलू दास, मो कलाम, गोरा धीवर, सोमनाथ मुखर्जी, राजकिशोर मुर्मू, विष्णु रवानी, प्रदीप पासवान, असीम बक्शी, शिबू बाउरी, शंकर महतो, गोपाल महतो, रमेश महतो, निरंजन महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version