Dhanbad News: रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन ने मनाया पेंशनर दिवस
Dhanbad News: ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन, तोपचांची ने मंगलवार को तोपचांची स्थित मैरिज हॉल में पेंशनर दिवस मनाया.
Dhanbad News: ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन, तोपचांची ने मंगलवार को तोपचांची स्थित मैरिज हॉल में पेंशनर दिवस मनाया. इस दौरान विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों के समक्ष फेडरेशन के पदाधिकारियों ने पेंशनरों की समस्याएं रखी. बैंक प्रबंधकों ने बैंक से दी जाने वाली सुविधा, वृद्ध पेंशनधारियों के लिए सामाजिकता व मानवता के नाते सुविधाओं को विस्तार से अवगत कराया. फेडेशन के रांची मंडल अध्यक्ष काली दास मुंडा, सचिव चंचल कुमार सिंह ने लाइफ सर्टिफिकेट, रेलवे से परिवार को पास निर्गत करने की मांग की. मौके पर बीजन लाल हालदार, बीपी चौधरी, नकुल प्रसाद महतो, गोविंद राम, मो सलीम, भुनेश्वर मंडल, धनेश्वर राम, खेमन लाल महतो, महादेव बाउरी, करमचंद, आरपी महतो, शनिचर महतो, भोला राम महतो, सुखदेव प्रसाद महतो, रामलाल महतो, अकबर अंसारी, खेलूराम महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है