Loading election data...

ट्रेन में यात्रियों का चेन उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा, धनबाद से आठ अपराधी गिरफ्तार

ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों का सोने का चेन उड़ाने वाले एक गिरोह का आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश किया है़ टीम ने गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है़

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2022 2:25 PM

ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों का सोने का चेन उड़ाने वाले एक गिरोह का आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश किया है़ टीम ने गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है़ इनके पास से हाल में यात्रियों का उड़ाये गये दो सोने का चेन भी बरामद किया गया है़ गिरोह बड़े शातिर तरीके से पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों में चढ़ने के क्रम में यात्रियों का चेन उड़ा लेने में माहिर था़ गिरोह को धनबाद के एक रेस्ट हाउस से पकडा गया़

पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है़ गिरफ्तार आरोपियों में बबलू शेख 40 वर्ष पिता शौकत अली शेख निवासी बयार सिंह बस स्टैंड के पास कब्रिस्तान के बगल में पोस्ट तलदी थाना कैनींन, रफीकुल शाह 30 वर्ष पिता जाकिर हुसैन शाह निवासी बयार सिंह लोहशाह मोड़ के पास, सामिन लश्कर 31 वर्ष पिता सलीम लश्कर पुरबो हरदा थाना-बारइपुर, विश्वजीत हलदर 28 वर्ष पिता स्व बादल हलदर टेंगरा खली कॉलेज मोड़ थाना कैनीन,

मुस्तफा सरदार 24 वर्ष पिता गुलाम हुसैन सरदार निवासी बेलेगादी थाना बड़ीपुर, नबाब अली मुला 38 वर्ष पिता रहमत अली मुला निवासी बीबरा बाद थाना जीवन टोला, फरमान फकीर 42 वर्ष पिता तचुमोदीन फकीर निवासी पुरानी बाजार थाना बरइपुर व रोमजन शेख 22 वर्ष पिता रोहिन शेख निवासी बैरसिंग थाना कैनीन सभी जिला साउथ 24 परगना पशिम बंगाल के रहने वाले हैं.

जानकारी देते हुए आरपीएफ कोडरमा के इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि 28 मई को कोडरमा रेलवे स्टेशन में दोपहर दो बजे गाड़ी संख्या 13553 वाराणसी आसनसोल पैसेंजर में एक व्यक्ति ने एक महिला यात्री का सोने का चेन उड़ा लिया. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने चेन उड़ाने वाले उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया़

इसकी निशानदेही पर आरपीएफ कोडरमा, गोमो, धनबाद व जीआरपी कोडरमा की संयुक्त टीम ने धनबाद स्टेशन के बगल स्थित गरीब रेस्ट हाउस में छापामारी की. यहां पर चोरों ने टूथ पेस्ट में छिपाकर रखे गये महिला यात्री का चुराये गये सोने के चेन के साथ ही एक दिन पहले पुरुष यात्री का चुराया हुआ सोने का भी चेन बरामद कर लिया गया़ मौके पर से आठ चोरों को पकड़ा गया़ गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा में लाया गया़ साथ ही रविवार को जीआरपी कोडरमा में कांड संख्या 29/22 दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़

Next Article

Exit mobile version