DHANBAD NEWS : विशेष सामान्य व विशेष पुलिस प्रेक्षक ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
चुनाव में हर परिस्थिति से निपटने के लिए एक-दूसरे के संपर्क में रहें अधिकारी
विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र त्रिपाठी व विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह ने मंगलवार को सर्किट हाउस में सभी विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक तथा उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. विशेष सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान विशेष परिस्थिति से निबटने तथा तत्काल कार्रवाई करने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी तथा स्थानीय थाना एक दूसरे के संपर्क में रहें. चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने, कृषि बाजार समिति की सुरक्षा, मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टी को सतर्कता रखते हुए पोलिंग सामग्री लेकर स्ट्रांग रूम पहुंचाने का निर्देश दिया.
सभी मतदान केंद्रों में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की करें तैनाती : सिंहसेंट्रल आर्म्ड फोर्स की तैनाती :
विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह ने सभी मतदान केंद्रों पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की तैनाती करने, पुलिस ऑब्जर्वर की अध्यक्षता में सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग करने, मतदान केंद्रों पर क्राउड मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मॉनीटरिंग, किसी भी मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर सख्त पाबंदी लगाने, मतदान के 72 घंटा पहले स्टेटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्क्वायड टीम को अति सतर्क रहकर काम करने, बस सहित अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जांच करने, मतदान के दिन वेब कास्टिंग से मतदान केंद्रों की निगरानी करने और कंट्रोल रूम से आवश्यक दिशा निर्देश देने तथा शिकायत मिलने पर उसका त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान सभी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेषक तथा पुलिस प्रेक्षक ने उनके द्वारा अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया. उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने निष्पक्ष, स्वतंत्र व निर्भीक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई और तैयारियों से विशेष सामान्य प्रेक्षक व विशेष पुलिस प्रेक्षक को अवगत कराया. बैठक में विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र त्रिपाठी, विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह, सभी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, डीसी, एसएसपी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है