कोल इंडिया मुख्यालय से सेवानिवृत्त कर्मियों का संशोधित पीपीओ जारी
पेंशनभोगी चाहते हैं कि संशोधित पीपीओ डाक के माध्यम से भेजा जाये, तो वे अपना वर्तमान पता कोल इंडिया को ई-मेल कर सकते हैं.
वरीय संवाददाता, धनबाद,
कोल इंडिया मुख्यालय कोलकता से सेवानिवृत्त सभी कोलकर्मियों का एक साथ संशोधित पीपीओ जारी कर दिया गया है. इस संबंध में कोल इंडिया की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक सीएमपीएफ कोलकाता सीएएल-1 क्षेत्र से जिन पेंशनभोगियों का संशोधित पीपीओ प्राप्त हुआ है, उनकी सूची भी जारी कर दी गयी है. साथ ही सभी पेंशनभोगी से पेंशन विभाग से व्यक्तिगत रूप से या अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से संशोधित पीपीओ प्राप्त कर सकते हैं. यदि पेंशनभोगी चाहते हैं कि संशोधित पीपीओ डाक के माध्यम से भेजा जाये, तो वे अपना वर्तमान पता कोल इंडिया को ई-मेल कर सकते हैं. इसमें सूची का क्रमांक तथा ई-मेल की विषय पंक्ति में अपना नाम भी शामिल हो. कोल इंडिया के इस कार्य का बीसीसीएल सीएमओएआइ के पूर्व महासचिव भवानी बंदोपाध्याय ने स्वागत किया है. कहा : कोल इंडिया का यह कदम सराहनीय है. साथ ही उन्होंने कोल इंडिया प्रबंधन से बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया की अन्य सभी अनुषंगी कंपनियों में इसे अविलंब लागू कराने की मांग की है, ताकि रिटायर्ड कोलकर्मियों व अधिकारियों को पेंशन भुगतान से संबंधित कोई परेशानी ना हो.यह भी पढ़ें
अध्यक्ष बने कुर्बान, सचिव मिथुन
पुटकी.
जनता श्रमिक संघ (असंगठित मोर्चा) पीबी एरिया क्षेत्रीय सचिव रूपेश पासवान ने रविवार को भागाबांध कोलियरी शाखा कमेटी का गठन किया. इस दौरान संघ के वरिष्ठ नेता अमर सिंह मौजूद थे. कमेटी में अध्यक्ष मो कुर्बान अली, कार्यकारी अध्यक्ष मो फिरोज खान, सचिव मिथुन रजक, उपाध्यक्ष संदीप बाउरी, सह सचिव सुनील महतो व शेर मोहम्मद शेख, कोषाध्यक्ष शेख नसरुद्दीन, सह कोषाध्यक्ष चंदन बाउरी के अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है