Dhanbad News:आरजीटी ट्रेनिंग कॉलेज डिगवाडीह वार्षिक खेलकूद शुरू
Dhanbad News: राजीव गांधी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डिगवाडीह में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गयी.
गब्बारा उड़ाते मुख्य अतिथि व अन्य.
Dhanbad News: राजीव गांधी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डिगवाडीह में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गयी. मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू की डीएसडब्लू प्रो डॉ पुष्पा कुमारी, विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ आरपी सिंह, प्रो डॉ मुकुंद कुमार रविदास, कॉलेज सचिव सह निदेशक डॉ आरएन चौबे, प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश तिवारी, प्रो इंचार्ज डॉ निलेश कुमार सिंह, जेएलएमएमएसएसएस की प्राचार्य रूना दूबे, मां राधिका इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य स्वस्ति पांडेय, समाजसेवी किशोर, अनिल पांडेय ने गुब्बारा उड़ाकर उद्द्काघाटन किया. संचालन प्रोफेसर इंचार्ज डॉ नीलेश कुमार सिंह व प्रशिक्षु अंजलि ने किया.विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
विभिन्न खेलों के विजेताओं को प्रो डॉ पुष्पा कुमारी, प्रो डॉ मुकुंद कुमार रविदास, प्रो डॉ आरपी सिंह ने कप व मेडल देकर सम्मानित किया. वॉलीबॉल बालिका वर्ग में डिंपल शेखर की टीम को प्रथम, बालक वर्ग में शिवम पांडे की टीम प्रथम, बास्केट बॉल ममता कुमारी की टीम प्रथम, बैडमिंटन में रूबी कुमारी की टीम प्रथम, बालक में पंकज प्रथम, जेवलिन में मौसमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश तिवारी, स्पोर्टस इंचार्ज डॉ सुनील कुमार शाह, शुभ्र छाया पांडेय, इमरान हुसैन, शाहीन परवीन, सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार चौहान, अल्बिना कच्छप, संजुक्ता कुमारी, सत्य प्रकाश मिश्र, शबनम परवीन, सरोज सिन्हा, हरे राम का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है