11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad news : बुलेट पर सवार तीन युवकों ने चालक को मारपीट कर कार लूटी

Dhanbad news : बुलेट पर सवार तीन युवकों ने चालक को मारपीट कर कार लूटी

सिंदरी व गोशाला पुलिस ने रोहड़ाबांध से बरामद की लूटी गयी कार Dhanbad news : सिंदरी थाना से लगभग 200 गज की दूरी पर एलआइसी कार्यालय के समीप बुलेट (जेएच09 एएफ 3922) पर सवार तीन युवकों ने केटीएमपीएल के कार्यालय से आ रही कार (जेएच 01 एफएफ 0283) को रोकवा दी. इसके बाद युवकों ने चालक से मारपीट करते हुए कार को लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद कार चालक ने घटना की जानकारी फोन कर अपने कार्यालय को दी. इसके बाद सिंदरी थाना व गोशाला ओपी को सूचना दी. सिंदरी व गोशाला पुलिस ने रोहड़ाबांध स्थित एफडी कालोनी के आवास (3 ) के समीप से लूटी गयी कार बरामद कर ली है. पुलिस युवकों की तलाश कर रही है. एफडी कॉलोनी से घटना में प्रयुक्त बुलेट को पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस कार व बुलेट को जब्त थाना ले गयी. इस संबंध में सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है. केटीएमपीएल कंपनी से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. लूटी गयी कार व बुलेट जब्त कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें