Dhanbad news: मुगमा में फिर फटी राइजिंग पाइप, कल प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
मुगमा के कालीमाटी में धनबाद जलापूर्ति की पाइप लाइन फिर फट गयी है. इसके कारण धनबाद में जलापूर्ति फिर प्रभावित होने वाली है. 19 जनवरी को भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी.
धनबाद.
मुगमा के कालीमाटी में धनबाद जलापूर्ति की पाइप लाइन फिर फट गयी है. इसके कारण धनबाद में जलापूर्ति फिर प्रभावित होने वाली है. 19 जनवरी को मुगमा में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसकी मरम्मत 20 जनवरी को की गयी. इसके कारण मंगलवार को जलापूर्ति प्रभावित रही है. 19 में से आठ जलमीनार से पानी की सप्लाई नहीं की गयी है. शहर के गोल्फ ग्राउंड, गांधी नगर, धोवाटांड़, बरमसिया, भूली, पोलिटेक्निक, हिल कॉलोनी के जलमीनार से जलापूर्ति नहीं होने से करीब दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई.टैंकर व बोतल बंद पानी मंगवा रहे लोग
सप्लाई का पानी नहीं आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह से शाम तक लोग पानी आने का इंतजार करते रहे. वहीं घर का जरूरी काम करने के लिए लोगों को टैंकर व बोतल बंद पानी मंगाना पड़ा. वहीं अनेक लोगों चापाकलों का सहारा लेना पड़ा.
22 को होगी मरम्मत, 23 को प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
मुगमा काली माटी के पास क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत 22 जनवरी को करायी जायेगी. इसके कारण 23 जनवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
अवैध कनेक्शन से पाइप क्षतिग्रस्त होने की आशंका
बताया जा रहा है कि जहां पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है, वहां अवैध कनेक्शन है. संभवत: उसके टूट जाने से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है. क्षतिग्रस्त पाइप से लाखों लीटर पानी सड़क किनारे बह रहा है. बुधवार को जैसे-तैसे जलापूर्ति हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है