अमन सिंह हत्याकांड : एसएनएमएमसीएच से चोरी गयी बाइक के मामले में जेल गया था रितेश
रितेश तक बाइक पहुंचाने वालों को तलाश रही है पुलिस
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों के हत्याकांड में जेल में बंद अमन सिंह की हत्या का आरोपी जिस बाइक की चोरी में जेल गया था, वह एसएनएमएमसीएच से चोरी हुई थी. बाइक मालिक ने चोरी की शिकायत थाना में की थी. रोहित उर्फ रितेश को जेल भेजने वाली मुनीडीह ओपी की पुलिस ने जांच में यह खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि एसएनएमएमसीएच से चोरी गयी बाइक ( जेएच 10 बीक्यू 3281) बलियापुर कालीपुर के रहने वाले बलराम महतो की है. जब रितेश पकड़ा गया था, उस समय उसकी बाइक पर कोई नंबर नहीं था. जांच में पता चला कि बलराम महतो अपने किसी रिश्तेदार के साथ एसएनएमएमसीएच इलाज के लिए आये थे. यहां से उनकी बाइक चोरी हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह ने उक्त चोरी गयी बाइक रितेश को मुहैया करायी. एक षड्यंत्र के तहत पुलिस को जानकारी देकर रितेश को जेल भेजवाया गया. पूरे मामले की जांच में लगता है कि अमन सिंह की हत्या के लिए पहले से षडयंत्र रची जा चुकी है. रितेश तक बाइक पहुंचाने वाले की तलाश की जा रही है. पुलिस ने जब रितेश को रिमांड पर लिया था, तो उसने बताया था कि वह आसनसोल ट्रेन से आया था. उसके बाद कुछ अज्ञात लोगों के साथ कतरास व उसके आसपास के क्षेत्र में रहा. उन्हीं लोगों ने बाइक उपलब्ध करवा कर उसे एक ग्राउंड में रखा था. इसके बाद पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें
अमन सिंह हत्याकांड में सीआइडी ने जमा की जेल के कर्मियों के खिलाफ चार्जशीट
धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड में सीआइडी ने दूसरी चार्जशीट कोर्ट में जमा की है. इसमें जेल के सिपाही शिव स्नेही और जमादार जितेंद्र सिंह के खिलाफ हथियार जेल के अंदर ले जाने तक में सहयोग करने का आरोप लगाया गया है. मामले में अभी भी जांच जारी है. सीआइडी ने इससे पहले यूपी प्रतापगढ़ चांदपुर देल्हुपुर के रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो, कतरास कैलूडीह निवासी विकास कुमार उर्फ विकास बजरंगी व कुस्तौर निवासी सतीश गुप्ता उर्फ गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.जेल के कई कर्मियों के खिलाफ चल रही जांच :
अमन सिंह हत्याकांड में सीआइडी जेल के कर्मियों के खिलाफ अब भी जांच जारी है. मामले में अंदर सामान पहुंचाने वाले और घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ जांच चल रही है. सीआइडी फिलहाल फरार आरोपी आशीष रंजन और यूपी के रिंकू सिंह की तलाश कर रही है. इनकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा.रितेश के सहयोगियों का नहीं चला पता :
सीआईडी को अभी तक सुंदर महतो उर्फ रितेश के सहयोगियों की जानकारी नहीं मिली है. रितेश को धनबाद आने के पहले किस किस लोगों ने मदद की. रितेश को आसनसोल किसने छोड़ा, आसनसोल से धनबाद आने के बाद रितेश किसके पास रहा. फिलहाल इन सवालों की जानकारी सीआइडी के पास नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है