Dhanbad news: गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से राजद प्रदेश महिला अध्यक्ष का सामान चोरी

गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में सोमवार की रात एसी टू टायर कोच में पटना निवासी राजद महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल समेत कई यात्रियों के सामान चोरी हो गये. उन्होंने आरपीएफ से शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:29 AM

धनबाद.

गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में यात्री ने सामान चोरी होने की शिकायत रेलवे से की है. आरपीएफ मामले को देख रही है. ट्रेन के ए वन कोच में सफर कर रही राष्ट्रीय जनता दल महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके मामाजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वह गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (13330) से मंगलवार को धनबाद पहुंची. सोमवार की रात एसी टू टायर कोच (ए वन कोच) में यात्रा के दौरान बहुत सारे यात्रियों के सामान चोरी हो गये. किसी यात्री का फोन चोरी हुआ तो किसी का लैपटॉप. किसी के प्रमाण पत्र वाला बैग. उनका खुद का पर्स भी चोरी हो गया, जिसमें लगभग छह हजार रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, घर एवं अलमारी की चाबी व अन्य सामान थे. उन्होंने सवाल उठाया कि ट्रेन में लगभग रोज ही यात्रियों के सामान चोरी होने की घटनाएं घटती हैं, लेकिन ट्रेन के एसी टू टायर में सीसीटीवी कैमरा तक नहीं है. लगातार शिकायतों के बाद भी इन चोर के गिरोह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है. इधर शिकायत मिलने पर आरपीएफ ने सभी पोस्ट को इस मामले को देखने को कहा है. रितु जायसवाल पटना में रहती है. वह सांसद का चुनाव भी लड़ चुकी है. उन्होंने इस मामले को वापस लौटने के बाद उच्च अधिकारियों के समक्ष रखने की बात कही है, ताकि यात्रियों परेशानी नहीं हो. धनबाद में उनके रिश्तेदार माडा ऑफिस के पीछे कस्तूरबा नगर में रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version