मैट्रिक परीक्षाफल में रवि महतो स्मारक विद्यालय महुदा ने दिये सबसे अधिक टॉपर
महुदा के रवि महतो स्मारक विद्यालय बना जिले में अव्वल
महुदा. रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय महुदा ने जैक 10वीं में 99.11 प्रतिशत रिजल्ट लाया है. जिला टॉप टेन में मोहित कुमार दास 97.60 प्रतिशत व सौरभ कुमार चटर्जी ने 97.40 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉप टेन में जगह बनायी है. जिला में दूसरा व तीसरा स्थान जबकि राज्य में 7वां व 8वां स्थान लाया. हसनैन अंसारी ने 96 प्रतिशत के साथ जिला में सातवां, चंदा कुमारी ने 95 प्रतिशत के साथ जिला 10वां स्थान लाया है. दामिनी कुमारी महतो 93.60 के साथ स्कूल में पांचवें, देव कुमार महतो ने 93 प्रतिशत के साथ छठा, नेहा कुमारी, विवेक कुमार महतो व पायल कुमारी 92.60 के साथ सातवां, दीयाश्री व दयाल कुमार महतो 92.20 के साथ आठवां, मो.फैजान हसन 92 प्रतिशत के साथ नौवां तथा जगन्नाथ कुम्भकार 91.80 प्रतिशत के साथ दसवें स्थान पर रहे. विद्यालय के संस्थापक पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, प्रशासक मधुसूदन महतो ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.