धनबाद में कार चालक ने बाइक को ठोका, युवती को कुचलकर भागा, पुलिस ने तोपचांची में पकड़ा

Road Accident in Dhanbad: धनबाद में एक कार ने बाइक को ठोकर मार दी. इसके बाद युवती को कुचलकर भागा. तोपचांची में पुलिस ने कार चालक को पकड़ा.

By Mithilesh Jha | February 2, 2025 9:54 PM
an image

Road Accident in Dhanbad: धनबाद में कार के धक्के से सरायढेला के कार्मिक नगर की रहने वाली पूनम कुमारी (26) की रविवार को मौत हो गयी. रविवार दोपहर वह प्रेम रजक नामक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर जमीन देखने एटलेन के रास्ते मेमको मोड़ की ओर जा रही थी. इसी दौरान लेमन चिल्ली के समीप पीछे से आ रही इनोवा कार (जेएच 01 पी 6801) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार प्रेम रजक और पूनम कुमारी दूर जा गिरे. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक पूनम को रौंदते हुए भाग खड़ा हुआ. उसने कार पूनम के ऊपर चढ़ा दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एशियन जालान अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गयी.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पकड़ाया वाहन

एटलेन में जिस जगह दुर्घटना हुई, वहां की चाय दुकान पर लोगों की भीड़ थी. भीड़ में खड़े किसी ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी और कार का नंबर भी बता दिया. बाद में पुलिस ने तोपचांची थाना क्षेत्र में उक्त कार चालक को पकड़कर वाहन जब्त कर लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एटलेन स्थित फर्नीचर दुकान में काम करती थी युवती

मृतका की बहन रुबी कुमारी ने बताया कि पूनम एटलेन स्थित राजेश गुप्ता नामक व्यक्ति की फर्नीचर की दुकान में काम करती थी. प्रेम रजक भी उसी दुकान में काम करता है. वह काफी दिनों से जमीन लेने की तैयारी में थी. इसी सिलसिले में प्रेम रजक के साथ वह जमीन देखने जा रही थी.

इसे भी पढ़ें

2 फरवरी को झारखंड के किस जिले में मिल रहा है सबसे सस्ता सिलेंडर, यहां देखें एक-एक जिले का रेट

Indian Railways News: रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, 2 ट्रेनों को कर दिया गया रद्द

झारखंड में अधिकतम तापमान घटा, न्यूनतम पारा चढ़ा, रांची में उच्चतम पारा 30 डिग्री के पार

भाजपा नेता की हत्या की योजना बना रहे अमन साहू और राहुल सिंह गैंग के 5 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Exit mobile version