सेवानिवृत्त माइनिंग सरदार के आवास पर डाका, पिस्टल का भय दिखा कर नगदी व 10 लाख का गहना ले भागे अपराधी

10 लाख डकैती की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 1:26 AM
an image

तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पीएसटी स्टेशन मार्ग निवासी बीसीसीएल के सेवानिवृत्त माइनिंग सरदार मनी महतो के आवास में गुरुवार की रात अपराधियों ने डाका डाला. पिस्तौल का भय दिखाकर करीब दस लाख रुपये के सोने के जेवरात और नकद करीब एक लाख रुपये ले भागे. गृहस्वामी ने बताया कि अपराधियों ने आवास के मेन गेट में लगे ताले को तोड़कर घर में प्रवेश किया. उसके बाद मुख्य दरवाजे के बगल में सो रहे उन्हें तथा उनकी पत्नी कुंती देवी को पिस्तौल तथा छुरा का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया. उसके बाद अपराधियों ने तीन कमरों में बक्शा, अलमारी तोड़कर सोने के जेवरात तथा नगद करीब एक लाख रुपये लेकर चलते बने. गृहस्वामी ने बताया कि घटना करीब 12-30 बजे रात की है. ढाई घंटे तक घर में रहकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधी नकाबपोश में थे और छह की संख्या में थे. घर में बुजुर्ग पति-पत्नी के अलावा एक छोटी बच्ची थी. गृहस्वामी के तीनों पुत्र बाहर में थे.

वृद्ध दंपती से मारपीट भी की

मनी महतो ने बताया कि अपराधियों ने मारपीट की. लुटे गये आभुषणों मेंं सोने का हार, चेन, कंगन, बाला, मोबाइल अन्य कीमती सामग्री शामिल हैं. सुबह गृहस्वामी के आवास पर लोगों की भीड़ जुट गयी. कुंती देवी रो-रो कह रही थी कि जीवन भर की कमाई अपराधी लूट कर ले भागे. इस घटना से वह काफी आहत हैं. घटना की सूचना ंपाकर रात में ही तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. शुक्रवार की सुबह भी गृहस्वामी के आवास पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस मामले में तेतुलमारी थानेदार लव कुमार चौधरी ने कहा कि बाहर में है. घटना की सूचना मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version