29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : फ्लिप कार्ट एजेंट से फायरिंग कर लूट मामले का उद्भेदन दो गिरफ्तार

dhanbad news : फ्लिप कार्ट एजेंट से फायरिंग कर लूट मामले का उद्भेदन

15 सितंबर को हुई लूटपाट कांड में पुलिस को मिली सफलता

dhanbad news : 15 सितंबर को मुकुल मिश्रा से हुई थी लूटपाट चासनाला बी टाइप ऑफिसर्स कॉलोनी के गेट के निकट 15 सितंबर को बाइक सवार अपराधियों द्वारा फ्लिप कार्ट के कलेक्शन मैनेजमेंट स्टाफ सिंदरी निवासी मुकुल मिश्रा को गोली मार कर 8 लाख 94 हजार रुपये लूट लिये जाने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. शुक्रवार को पाथरडीह थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में जोड़ापोखर अंचल पुलिस निरीक्षक राय सुमित्र पंकज भूषण, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि मामले में एसआइटी टीम गठित की गयी थी. सीसीटीवी कैमरा व टेक्निकल सेल का भी मदद लिया गया था. अनुसंधान के क्रम में ही 26 सितंबर को शिमलाबहाल में वाहन चेकिंग शुरू की गयी. लूटकांड में प्रयुक्त एक बाइक संख्या बीआर 10 एक्स- 5595 पर सवार होकर दो व्यक्ति कतरास मोड़ की ओर जा रहे थे. रोक कर पूछताछ की गयी, तो अपना नाम अभिषेक कुमार मंडल उर्फ अभिषेक कुमार उर्फ फंटूस (29) धरियाजोबा बस्ती गोंदूडीह, स्थायी पता चंपानगर ,थाना नाथनगर, जिला भागलपुर बिहार, जबकि दूसरा संदिग्ध पिंटू कुमार पासवान उर्फ पिंटू पासवान (22) बसुरिया गोंदूडीह बताया. घटना में संलिप्तता स्वीकार की. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों के पास से 1,18000 (एक लाख अठारह हजार) रुपये जब्त किये हैं. लूटे गये बैग को भी बरामद किया है.

लूट के बाद एक लाख एसबीआइ में किया था जमा

: पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि लूट के बाद अपने एसबीआई बैंक खाते में एक लाख रुपये जमा कर दिया था. जबकि पिंटू कुमार पासवान ने कहा कि 20000 रुपये घर में रखे हैं. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि इन दोनों अपराधियों ने फ्लिप कार्ट कलेक्शन एजेंट मुकुल मिश्रा को गोली मारने के बाद 8 लाख 94000 हजार रुपये लूट लिये थे. अपराधियों के पास से जब्त हीरो होंडा प्रो बाइक, दो मोबाईल, 20000 रुपये नगद, घटना के समय पहने काले रंग की फूल टी शर्ट, सफेद रंग का गमछा, चेकबुक, 98000 हजार रुपये जमा संबंधित बैंक का पासबुक आदि जब्त किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें