बाघमारा में श्रमिक नेता के बंद आवास से लाखों की चोरी

बाघमारा में लाखों की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 8:12 PM
an image

बाघमारा थाना क्षेत्र की भीमकनाली श्रमिक कॉलोनी का मामला

फोटो- छानबीन करते पुलिस, टूटी आलमारी

बाघमारा. बाघमारा थाना क्षेत्र की भीमकनाली श्रमिक कालोनी के ब्लॉक नंबर 11 ए- 123 नंबर क्वार्टर निवासी बीसीसीएल कर्मी विरंची शर्मा के बंद आवास का ताला तोड़ कर बुधवार की रात चोर लाखों रुपये के जेवरात सहित अन्य सामान ले भागे. पीड़ित बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी में फिटर हैं. वह यूकोवयू (एटक) के शाखा सचिव भी हैं. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. वह बेटी से मिलने सपरिवार कोलकाता गये हुए हैं. बगल में रह रहे उनके छोटे भाई मंटू चौधरी सुबह जब आवास गया तो देखा कि गेट व मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद पुलिस को सूचना दी. बाघमारा पुलिस ने छानबीन शुरू दी है. चोरों ने दो अलमारी, अटैची एवं एक बक्सा तोड़ कर उसमें रखे जेवरात व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया है. घर का सारा सामान बिखेर दिया गया था. कर्मी के भाई ने पुलिस को बताया कि चोर लाखों के जेवरात व अन्य बेशकीमती सामान ले भागे हैं. लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण लोग रात बारह बजे तक जगे रहते हैं. चोर रात दो बजे के बाद इस तरह के बंद आवासों को टारगेट कर चोरी घटना को अंजाम दे रहे हैं. घर से कौन- कौन से और कितने के सामानों की चोरी हुई है, इसका पता कोलकर्मी के कोलकाता से लौटने के बाद ही पता चल पायेगा. इस संबंध में थाना प्रभारी चरणजीत प्रसाद ने कहा कि शिकायत मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. घटना से कॉलोनी में दहशत फैल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version