Loading election data...

DHANBAD NEWS : आने वाले समय में धनबाद में हो सकेगी रोबोटिक सर्जरी

DHANBAD NEWS : धनबाद ऑर्थोपेडिक क्लब का वार्षिक सम्मेलन डोस्कॉन में जुटे विभिन्न राज्यों के चिकित्सक.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:02 AM

DHANBAD NEWS : आने वाले समय में धनबाद में हो सकेगी रोबोटिक सर्जरी आने वाले समय में धनबाद में रोबोटिक सर्जरी से मरीजों के घुटनों का प्रत्यारोपण होगा. शनिवार को गोविंदपुर के वेडलॉक रिजोर्ट में आयोजित धनबाद ऑर्थोपेडिक क्लब (डीओए) के तीसरे वार्षिक सम्मेलन डोस्कॉन-2024 में जुटे देश के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जनों ने रोबोटिक सर्जरी को लेकर अपना अनुभव साझा किया. लाइव सेशन में धनबाद के ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों ने रोबोटिक सर्जरी के बारीकियों को जाना. एसएनएमएमसीएच के ऑर्थो विभाग के एचओडी डॉ डीपी भूषण ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऑर्थोपेडिक चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नये बदलाव के संबंध में देश के प्रसिद्ध चिकित्सकों का अनुभव अर्जित करना है. सम्मेलन में बिहार-झारखंड समेत देश के विभिन्न शहरों से लगभग 200 से ज्यादा हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का जुटान हुआ है. मौके पर डॉ संजय चौधरी, डॉ निखिल ड्राेलिया, डॉ आशीष बजाज समेत अन्य मौजूद थे.

टोटल हिप व नी-रिप्लेसमेंट के नयी तकनीक से रूबरू हुए चिकित्सक :

सम्मेलन में आयोजित वर्कशॉप के दौरान चिकित्सक टोटल हिप रिप्लेसमेंट व नी-रिप्लेसमेंट से संबंधित नयी तकनीक से रूबरू हुए. डॉ मंजीत सिंह संधु ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में 50 शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे. सम्मेलन में विशेष रूप से पटना से डॉ जॉन मुखाेपाध्याय, कोलकाता से डॉ राजीव रमन, डॉ राकेश राजपूत, मुंबई से डॉ अजीत अजगाओंकर, लखनऊ से डॉ अनूप अग्रवाल शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version